Aurangzeb Row: मरीन ड्राइव थाने में जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी, कोर्ट ने दिया था आदेश
Aurangzeb Row: अबू आजमी को मुंबई सेशन कोर्ट ने औरंगजेब को लेकर दिए विवादित बयान मामले मे जांच के लिए अधिकारी के सामने उपस्थित होने का आदेश दिया था. इसके तहत आजमी जांच अधिकारी के सामने पेश हुए.

Abu Azmi Statement on Aurangzeb: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी बुधवार (12 मार्च) को जांच अधिकारी के सामने पेश हुए. आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के सामने उपस्थित हुए. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखाई दिए.
अबू आजमी ने जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कुछ समय मांगा था. हांलाकि सपा प्रदेशाध्यक्ष को इसके लिए समय नहीं दिया और प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए कहा गया. इसके बाद उन्होंने मरीन ड्राइप थाने में पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाया. इससे पहले खबर ये आई थी कि जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए अबू आजमी ने दो दिन का समय मांगा था.
दरअसल, अबू आजमी को मुंबई सेशन कोर्ट ने औरंगजेब को लेकर दिए विवादित बयान मामले मे जांच के लिए अधिकारी के सामने उपस्थित होने का आदेश दिया था. अदालत ने कहा था कि अबू आजमी को 12, 13 और 15 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने उपस्थित रहन होगा.
मिली अग्रिम जमानत
इससे पहले मुंबई सेशन की सेशन कोर्ट ने अबू आजमी को 20 हजार रुपये का सॉल्वेंट सिक्योरिटी बांड देने के बाद अग्रिम जमानत दे दी. इसके अलावा कोर्ट ने उन्हें यह भी निर्देश दिया कि अबू आजमी मामले के सबूतों से छेड़छाड़ न करें. साथ ही प्रक्रिया समय रहते पूरी करने के लिए कहा गया.
गौरतलब है कि औरंगजेब को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद अबू आजमी के खिलाफ महाराष्ट्र के कई इलाकों में केस दर्ज किया गया था. कई संगठनों द्वारा उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. इसको देखते हुए उन्होंने मुंबई सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था.
ये भी पढ़ें
औरंगजेब पर दिए बयान मामले में अबू आजमी को अग्रिम जमानत, कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी राहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

