औरंगजेब की कब्र का संरक्षण कर रही ASI, हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद लिया बड़ा फैसला
Aurangzeb Tomb: हिंदू संगठनों ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि हम कारसेवा करके औरंगजेब की कब्र को हटा देंगे. अब इसकी देखरेख करने वाली एएसआई ने चारों तरफ बड़े बड़े टिन शेड लगा दिए हैं.

औरंगजेब की कब्र पर जारी विवाद के बाद भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) ने बड़ी कार्रवाई की है. संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र ढक दी गई है. चारों तरफ लगाए गए बड़े-बड़े टिन शेड लगाए गए हैं. सैलानी अब मकबरा नहीं देख सकेंगे. हिंदू संगठनों को तरफ से कब्र को तोड़ने की चेतवानी के बाद एएसआई ने फैसला लिया है. इससे पहले कब्र के पीछे का हिस्सा हरी चादर से ढका हुआ था. लेकिन कब्र पर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए उसे हटाकर उसकी जगह एल्युमीनियम की चादर लगाई गई है.
हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद भड़की थी हिंसा
हाल ही में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने कब्र के विरोध में प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि अगर सरकार ने कब्र को यहां से नहीं हटाया तो हम कारसेवा करेंगे और कब्र को हटा देंगे. हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद ही नागपुर में 17 मार्च की रात आठ बजे हिंसा भड़क उठी थी.
#WATCH | Maharashtra | Mughal emperor Aurangzeb’s tomb, located in Chhatrapati Sambhajinagar district, covered by Archaeological Survey of India pic.twitter.com/tk9lBGuzD2
— ANI (@ANI) March 20, 2025
नागपुर में हिंसा में अब तक क्या कार्रवाई हुई?
नागपुर में हुई हिंसा के मामले में अब तक पुलिस ने 91 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 11 नाबालिग भी शामिल हैं. हिंसा के बाद चौथे दिन नागपुर के इलाकों में लगाए गए कर्फ्यू में जरूरी काम के लिए दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ढील दी गई.
फहीम शमीम खान पर देशद्रोह का केस
नागपुर हिंसा के 'मास्टरमाइंड' फहीम शमीम खान पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. फहीम पर आरोप है कि उसने दंगे से पहले भड़काऊ भाषण दिया. इससे माहौल बिगड़ा. फहीम पर आरोप है कि उसने हिंसा के दिन 500 से ज्यादा लोगों इकट्ठा किया और उन्हें हिंसा करने के लिए भड़काया.
1000 लोगों की पहचान होनी बाकी
बता दें कि इस मामले में कुल 1250 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अभी करीब 1000 लोगों की पहचना होनी बाकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हर एंगल को टटोल रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
