Aurangzeb Tomb Row: महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद के मामले में बुधवार (19 मार्च) को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल के 8 कार्यकर्ताओं ने सरेंडर किया. इसके बाद नागपुर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. पिछले दिनों महाराष्ट्र पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.


न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, VHP और बजरंग दल के आठ कार्यकर्ताओं ने नागपुर में कोतवाली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इसके बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया.






सभी पर आरोप है कि संभाजीनगर में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर नागपुर में बुधवार (19 मार्च) को किए गए प्रदर्शन के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई.


सभी पर आरोप लगा कि धार्मिक चिह्न वाले चादर का अनादर किया गया. इसी के बाद तनाव ने हिंसा का रूप ले लिया.


नागपुर पुलिस ने क्या कहा?


नागपुर पुलिस कमिश्नर डॉ रविंदर सिंघल ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है, हमलोगों से मिल रहे हैं और जांच में सहयोग मिल रहा है, हमारे वरिष्ठ अधिकारी लोगों से बात कर रहे हैं. हम इस बात का जायजा ले रहे हैं कि CCTV कैमरे कैसे क्षतिग्रस्त हुए. 


अब तक कितनी गिरफ्तारी?


पुलिस ने बताया कि नागपुर हिंसा के मामले में अभी तक 6 एफआईआर दर्ज हुई है. अब तक लगभग 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 1250 लोगों के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की है. इनमें से 100 से 200 लोगों की पहचान हो पाई है. हिंसा में तीन डीसीपी समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.


औरंगजेब विवाद पर RSS ने दिया ऐसा बयान, शरद पवार और उद्धव ठाकरे गुट ने किया स्वागत