Aurangzeb Tomb: औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, 'शौर्य का प्रतीक कभी...'
Aurangzeb Tomb Row: औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग महाराष्ट्र में तेज हो गई है. अब बजरंग दल और वीएचपी ने भी सरकार से मांग की है कि वे इसे जल्द से जल्द हटा दें.

Aurangzeb Tomb News: बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग करते हुए आंदोलन की बात कही है. इस पर संजय राउत ने कहा कि आंदोलन करने की जरूरत क्या है. छत्रपति शिवाजी महाराज एक महापुरुष हैं. सिर्फ महाराष्ट्र और देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में छत्रपति शिवाजी महाराज को सम्मान दिया जाता है. वह एक योद्धा थे जो किसी के सामने झुके नहीं और जो गद्दार है जो बेईमान थे उनको कभी बख्शा नहीं गया.
उन्होंने आगे कहा, '' यह महाराष्ट्र और इस देश का प्रेरणादायक इतिहास है. महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र जरूर है. मैं मानता हूं कि और यह मराठाओं के शौर्य का स्मारक है. आने वाले पीढ़ी को पता चलना चाहिए कि महाराष्ट्र में किस तरीके से शिवाजी महाराज और मराठा आक्रामक लोगों से लड़ते रहे, लेकिन वह जो आक्रामक थे वे मराठों से जीत नहीं पाए. यह इतिहास है इतिहास ऐसा ही रहना चाहिए."
आंदोलन का नाटक बंद करो- राउत
संजय राउत ने कहा कि नए-नए हिंदुत्ववादी पैदा हुए हैं. नए-नए मुल्ले हैं उनको इतिहास का क्या पता है. उनको कोई चाबी मारती है. महंगाई पर बोले, किसानों की आत्महत्या पर बोलो. उसके लिए आंदोलन करो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस की सरकार है. एक बार म्यान निकालो और हटा दो कब्र किसने रोका है. पीएम मोदी को किसी ने तो नहीं रोका है. आंदोलन का नाटक बंद करो.
शौर्य का प्रतीक कभी हटना नहीं चाहिए- राउत
उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे की क्या भूमिका हो सकती है. तीन साल तक वह हमारे साथ थे. उनको मालूम है कि शौर्य का प्रतीक है और शौर्य का प्रतीक कभी टूटना नहीं चाहिए. छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से इतना बड़ा युद्ध किया है. छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु के बाद भी औरंगजेब 25 साल तक महाराष्ट्र में लड़ता रहा, लेकिन विजय नहीं प्राप्त कर सका और वहां उसकी कब्र है. आने वाली पीढ़ियों को यह इतिहास दिखना चाहिए. चाहे अफजल खान की कब्र हो, चाहे औरंगजेब की कब्र, अगर इतिहास कोई समझने के लिए तैयार नहीं है तो वही देश का दुश्मन है.
पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर उठाए सवाल
पीएम मोदी ने हाल में एक पॉडकास्ट में पाकिस्तान को लेकर बयान दिया था. इस पर शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, ''प्रधानमंत्री कमजोर लोगों पर हमेशा हमला करते हैं जो कमजोर कड़ी होती है उस पर हमला करते हैं. चीन के ऊपर हमला करो. ट्रंप ने आपका अपमान किया है देश का अपमान किया है आप उनके ऊपर हमला करो, पाकिस्तान तो खत्म हो गया है.''
ये भी पढ़ें- Aurangzeb Tomb: औरंगजेब की कब्र पर बढ़ा विवाद, अनिकेत शास्त्री महाराज की मांग, 'ऐसे व्यक्ति की कब्र का...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

