Maharashtra Eelction Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के अपने अपने दावे हैं. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों ने चुनावी नतीजों को तस्वीर कुछ- कुछ साफ कर दी है. इस बीच एक्सिस माई इंडिया का सर्वे सामने आया है, जिसमें पता चला है कि मुंबई में महायुति या फिर महाविकास अघाड़ी किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है.


सर्वे के मुताबिक मुंबई 36 सीटों में से 22 सीटों पर महायुति का कब्जा हो सकता है. वहीं एमवीए को 14 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि इस सर्वे में अन्य के खाते में एक भी सीट आती नहीं दिखाई दे रही है.


किसको कितना वोट शेयर?
अगर सीट शेयरिंग की बात करें तो एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के अनुसार मुंबई की 36 सीटों पर 45 फीसदी वोट महायुति के खाते में जा सकते हैं, जबकि 43 प्रतिशत वोट महाविकास अघाड़ी को मिल सकते हैं. वहीं बहुजन विकास अघाड़ी को हिस्से में दो फीसदी वोट आ सकते हैं. इसके अलावा अन्य को 10 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.


कोंकण-ठाणे में कौन मार रहा बाजी
मुंबई के अलावा कोंकण-ठाणे रीजन में भी महायुति बाजी मारती दिखाई दे रही है. एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र के कोंकण और ठाणे की 39 सीटों में से 24 सीटों पर महायुति जीत सकती है, जबकि 13 सीटों पर महाविकास अघाड़ी कब्जा जमा सकती है. इसके अलावा इस रीजन की दो सीटें अन्य के खाते में भी जा सकती हैं.


वोट प्रतिशत किसका ज्यादा?
यहां वोट शेयर पर नजर डालें तो इस सर्वे के अनुसार 50 फीसदी वोट शेयर महायुति को मिल सकता है, जबकि कोंकण-ठाणे में एमवीए को 33 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. इस रीजन में दो प्रतिशत वोट शेयर बीवीए जबकि 15 फीसदी वोट शेयर अन्य को मिल सकता है.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले नाना पटोले का बड़ा दावा, 'हरियाणा में जो नुकसान हुआ वो...'