महाराष्ट्र के इस एग्जिट पोल ने मचाया तहलका! किसे दिया बहुमत, किसको झटका? जानें
Axis My India Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एक और सर्वे एजेंसी का एग्जिट पोल सामने आया है जिसने चौंकाने वाले दावे किए हैं.
Maharashtra Exit Polls Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी और कौन बाजी पलटेगा? इसको लेकर बुधवार को आए तमाम एग्जिट पोलों में अलग-अलग आंकड़े पेश किए गए हैं. किसी ने महाविकास अघाड़ी तो किसी ने महायुति को बहुमत मिलने के संकेत दिए. अब गुरुवार को एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसके मुताबिक महायुति गठबंधन की सरकार बनने के आसार लग रहे हैं. 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 है.
महायुति को 178 से 200 सीटें मिलने की संभावना
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति को 178 से 200 सीटें मिल सकती हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी को 82 से 102 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 6 से 12 सीटें जा सकती हैं.
किस पार्टी को कितनी सीटें?
पार्टी के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो बीजेपी को 98 से 107 सीटें, शिवसेना को 53 से 58 और अजित पवार की एनसीपी को 25 से 30 सीटें मिल सकती हैं. महाविकास अघाड़ी के घटक कांग्रेस को 28 से 36 सीटें, शिवसेना-यूबीटी को 26 से 32 और शरद पवार की एनसीपी-एसपी को 26 से 30 सीट मिलने की संभावना है. सपा और पीडबल्यूपीआई को दो से चार सीटें मिल सकती हैं.
किस पार्टी ने कितनी सीटों पर दिए उम्मीदवार?
इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 149, शिवसेना ने 81, एनसीपी ने 59, कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95, एनसीपी (एसपी) 86, वंचित बहुजन अघाड़ी ने 200, बीएसपी ने 237, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और एआईएमआईएम ने 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
2019 में कैसा रहा था दलों का प्रदर्शन
2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 सीटें मिली थीं. उसका वोट शेयर 25.75 प्रतिशत था. अविभाजित शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं और उसका वोट शेयर 16.41 था. दोनों ही पार्टियों को 2014 के मुकाबले सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था. अविभाजित एनसीपी ने 54 सीटें जीती थीं और उसका वोट शेयर 16.71 प्रतिशत रहा था. एनसीपी को उस चुनाव में 13 सीटों का फायदा हुआ था.
44 सीटें कांग्रस ने जीती थीं और उसे 15.87 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. एआईएमआईएम ने दो सीटें जीती थीं और उसे 1.34 प्रतिशत ही वोट मिले थे. जबकि राज ठाकरे की मनसे को केवल एक सीट मिली थी और लेकिन उसका वोट शेयर 2.25 प्रतिशत था.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Election: बीजेपी नेता राम कदम का बड़ा दावा, 'हमें किसी समर्थन की जरुरत...'