Shiv Sena in Ayodhya: आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे शिवसेना के वरिष्ठ नेता, राम लला का करेंगे दर्शन, ऐसा होगा कार्यक्रम
Ayodhya Ram Mandir: आज शिंदे गुट की शिवसेना के कई नेता अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे में महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे और उदय सामंत मौजूद रहेंगे.
![Shiv Sena in Ayodhya: आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे शिवसेना के वरिष्ठ नेता, राम लला का करेंगे दर्शन, ऐसा होगा कार्यक्रम Ayodhya Ram Mandir Darshan Maharashtra Eknath Shinde Shiv Sena faction will visit today ann Shiv Sena in Ayodhya: आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे शिवसेना के वरिष्ठ नेता, राम लला का करेंगे दर्शन, ऐसा होगा कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/60cf46b1a7399d29fba63524360556a61704523413078359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: शिवसेना शिंदे गुट का प्रतिनिधिमंडल आज अयोध्या दौरे पर जाने वाला है. इस दौरान ये प्रतिनिधिमंडल राम लला का दर्शन भी करेगा और हनुमान गढ़ी भी जाएगा और वहां कुछ दान भी देगा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे करेंगे. शिवसेना नेताओं की फ्लाइट करीब 4:30 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगी फिर इसके बाद 5 बजे के करीब राम लला के दर्शन करने की खबर सामने आई है.
शिवसेना वरिष्ठ नेताओं की आज अयोध्या यात्रा में आज ये नेता जाएंगे और कुछ ऐसा कार्यक्रम होगा
युवा नेता और सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे
उदय सामंत, उद्योग मंत्री महाराष्ट्र शासन
तर यंदाचे वर्ष हे विशेष असून अनेक वर्षांपासून कोट्यवधी हिंदू बांधव ज्या क्षणाची वाट पाहत होते तो राम मंदिर लोकार्पणाचा क्षण या महिन्यात पूर्णत्वास जात असल्याचे ह. भ. प. योगीराज महाराजांनी सांगितले. यावेळी भजनादरम्यान अनेक चिमुकल्या वारकऱ्यांनी टाळ मृदंगाच्या तालावर अतिशय सुंदर… pic.twitter.com/Cnaq551baf
— Dr Shrikant Eknath Shinde (@DrSEShinde) January 6, 2024
क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "भगवान राम सबका ख्याल रखेंगे. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन है, पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि उन्होंने करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा किया है..."
#WATCH महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "भगवान राम सबका ख्याल रखेंगे. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन है, पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि उन्होंने करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा किया है..." pic.twitter.com/PWibMv0nSj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2024
यात्रा की विस्तृत जानकारी
शाम 5 बजे - कारसेवकपुरम
शाम 5.30 बजे - रामलल्ला दर्शन
शाम 6 बजे - श्री राम मंदिर
शाम 6.30 बजे - तीर्थक्षेत्र भवन में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय से मुलाकात का कार्यक्रम
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण कार्ड बन रहे मंदिर की भव्यता के अनुरूप हैं. बड़े आकार के सौंदर्यपूर्ण रूप से डिजाइन किए गए कार्डों के अलावा, निमंत्रण में एक पुस्तिका भी शामिल है जिसमें राम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल कुछ प्रमुख लोगों की संक्षिप्त प्रोफाइल शामिल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)