Maharashtra News: शिवसेना शिंदे गुट का प्रतिनिधिमंडल आज अयोध्या दौरे पर जाने वाला है. इस दौरान ये प्रतिनिधिमंडल राम लला का दर्शन भी करेगा और हनुमान गढ़ी भी जाएगा और वहां कुछ दान भी देगा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे करेंगे. शिवसेना नेताओं की फ्लाइट करीब 4:30 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगी फिर इसके बाद 5 बजे के करीब राम लला के दर्शन करने की खबर सामने आई है.


शिवसेना वरिष्ठ नेताओं की आज अयोध्या यात्रा में आज ये नेता जाएंगे और कुछ ऐसा कार्यक्रम होगा
युवा नेता और सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे
उदय सामंत, उद्योग मंत्री महाराष्ट्र शासन






क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "भगवान राम सबका ख्याल रखेंगे. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन है, पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि उन्होंने करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा किया है..."






यात्रा की विस्तृत जानकारी
शाम 5 बजे - कारसेवकपुरम
शाम 5.30 बजे - रामलल्ला दर्शन
शाम 6 बजे - श्री राम मंदिर 
शाम 6.30 बजे - तीर्थक्षेत्र भवन में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय से मुलाकात का कार्यक्रम


22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण कार्ड बन रहे मंदिर की भव्यता के अनुरूप हैं. बड़े आकार के सौंदर्यपूर्ण रूप से डिजाइन किए गए कार्डों के अलावा, निमंत्रण में एक पुस्तिका भी शामिल है जिसमें राम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल कुछ प्रमुख लोगों की संक्षिप्त प्रोफाइल शामिल है.


ये भी पढ़ें: Sharad Mohol Murder Story: हत्या-डकैती के केस, जेल में मर्डर का आरोप, कौन है गैंगस्टर शरद मोहोल, जिसका दिनदहाड़े हुआ मर्डर?