Ramlala Pran Pratishtha: आज अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ. इसके बाद देशभर में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कारसेवकों और राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है. राज ठाकरे ने 'एक्स' पर भगवान श्री राम की मनमोहक मूर्ति का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ''आज कारसेवकों की आत्मा प्रसन्न हुई और 32 साल बाद शरयू नदी मुस्कुरायी है.''
राज ठाकरे ने शेयर किया ये वीडियो
अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो चुका है. मंदिर के लिए प्रयास करने वाले अनेक लोगों का इंतजार भी खत्म हो गया है. रामलला के सिर पर सोने का मुकुट और गले में हीरे-मोती का हार है. इसके अलावा कानों में कुंडल भी हैं. उनके हाथ में सोने का धनुष-बाण है. रामलला के अभिषेक समारोह के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में रामलला की पूजा की, जिसके बाद मूर्ति की अनुष्ठान पूजा पूरी की गई. इसके बाद पीएम मोदी ने रामलला की आरती की और इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी सभा में मौजूद रहे.
यह मूर्ति कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा शालिग्राम चट्टान से बनाई गई है. यह एक काले रंग का पत्थर है. शास्त्रों और धार्मिक ग्रंथों में शालिग्राम पाषाण को भगवान विष्णु का ही एक रूप माना जाता है और मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम को भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है.