(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे रामदास अठावले, समारोह में नहीं आने वालों को सुनाई खरी-खरी, जानिए क्या कहा?
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.
Ram Mandir Inauguration: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कहते हैं, "यह एक खुशी का दिन है. दुनिया भर से लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग ले रहे हैं..." समारोह पर राजनीतिक विवाद पर वे कहते हैं, ''अगर यह बीजेपी का एजेंडा होता तो विपक्ष को निमंत्रण नहीं दिया जाता. उन सभी को निमंत्रण मिला...प्रसिद्ध हस्तियों और राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है. यह बीजेपी का इवेंट नहीं है.'' विपक्ष को यहां आना चाहिए था. लेकिन उन्होंने इसका बहिष्कार किया, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आगामी चुनाव में उनका बहिष्कार करें."
क्या बोले रामदास अठावले?
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Union Minister Ramdas Athawale says, "This is a joyous day. People from across the world are participating in the pranpratishtha ceremony..."
— ANI (@ANI) January 22, 2024
On political controversy over the ceremony, he says, "Had this been a BJP agenda, the Opposition would… pic.twitter.com/nMyoZlueJJ
पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर का उद्घाटन
बता दें, अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सोमवार को अयोध्या पहुंच गए. प्रधानमंत्री मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद मोदी राम मंदिर जाएंगे जहां वह ‘‘प्राण प्रतिष्ठा’’ समारोह में हिस्सा लेंगे. समारोह के बाद वह एक सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का कुबेर टीला जाने का भी कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़े ‘श्रमजीवियों’ (श्रमिकों) से भी बातचीत करेंगे.
इस समारोह में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से मशहूर हस्तियां अयोध्या में आए हुए हैं. इस समारोह में खेल, राजनीति, सिनेमा और उद्योग जगत से कई लोगों को निमंत्रण दिया गया है.