Ram Mandir Inauguration: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कहते हैं, "यह एक खुशी का दिन है. दुनिया भर से लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग ले रहे हैं..." समारोह पर राजनीतिक विवाद पर वे कहते हैं, ''अगर यह बीजेपी का एजेंडा होता तो विपक्ष को निमंत्रण नहीं दिया जाता. उन सभी को निमंत्रण मिला...प्रसिद्ध हस्तियों और राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है. यह बीजेपी का इवेंट नहीं है.'' विपक्ष को यहां आना चाहिए था. लेकिन उन्होंने इसका बहिष्कार किया, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आगामी चुनाव में उनका बहिष्कार करें."


क्या बोले रामदास अठावले?






पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर का उद्घाटन
बता दें, अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सोमवार को अयोध्या पहुंच गए. प्रधानमंत्री मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद मोदी राम मंदिर जाएंगे जहां वह ‘‘प्राण प्रतिष्ठा’’ समारोह में हिस्सा लेंगे. समारोह के बाद वह एक सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का कुबेर टीला जाने का भी कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़े ‘श्रमजीवियों’ (श्रमिकों) से भी बातचीत करेंगे.


इस समारोह में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से मशहूर हस्तियां अयोध्या में आए हुए हैं. इस समारोह में खेल, राजनीति, सिनेमा और उद्योग जगत से कई लोगों को निमंत्रण दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: 'हमपर गोलियां चली, जेल में रहा...', अयोध्या की इस घटना को यादकर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?