Baba Siddique News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनके तीनों सिक्योरिटी गार्ड्स का बयान दर्ज किया है. बाबा सिद्दीकी को जो सुरक्षा दी गई थी उसे 2+1 कहते हैं यानी कि 2 सिक्योरिटी गार्ड्स दिन में और एक रात में उनके साथ रहते थे. 


जिस समय बाबा सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट गए थे उस समय उनके साथ दो सिक्योरिटी गार्ड्स थे. बाबा सिद्दीकी के वहां से निकलने से पहले यानी कि 8:30 बजे के करीब एक सिक्योरिटी गार्ड वहां से निकल गया था.


सिक्योरिटी गार्ड ने क्या कहा?


सूत्रों में बताया कि जिस समय बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग हुई उस समय उनके साथ सिर्फ एक ही सिक्योरिटी गार्ड था. उस सिक्योरिटी गार्ड ने उस समय जवाबी फायरिंग नहीं की. उसका दावा है कि उसकी आंख में मिर्ची जैसा कुछ गया इस वजह से वो कुछ नहीं कर पाया. 


फिर बयान दर्ज करेगी पुलिस


बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी भी जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे सिक्योरिटी गार्ड्स कुछ नहीं कर पाए. मुंबई पुलिस अब दोबारा से तीनों सिक्योरिटी गार्ड्स का डिटेल में बयान दर्ज करेगी.


इस बीच, सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी गुरुवार को फिर से मुंबई पुलिस मुख्यालय गए. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से मुलाकात की और अपने पिता की हत्या की जारी जांच पर चर्चा की. उन्होंने घटना से संबंधित कुछ जानकारी भी साझा की.


 महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमले के फौरन बाद दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जबकि एक शूटर शिवकुमार गौतम फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस जुटी है. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इसमें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ तो नहीं है.


महाविकास अघाड़ी में 260 सीटों पर सहमति! इन सीटों पर अब भी फंसा पेंच