Baba Siddique Statement: महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) के जाने माने नेता बाबा सिद्दीकी ने पार्टी छोड़ दी है. पार्टी से नाता तोड़ने के बाद उनका पहला बयान सामने आया है. बाबा सिद्दीकी ने कहा, 'हम जिस परिवार में इतने साल रहे, मैं उस परिवार के अंदर भी बहुत इशू उठाता रहा. कुछ तो हुआ होगा इसलिए हटा. जब लगता है कि हट जाना चाहिए तो हट जाना चाहिए. मेरा सफर इंदिरा गांधी जी से लेकर राहुल गांधी जी तक रहा है. खरगे जी मेरे पिता समान हैं.'


कांग्रेस से अपने इस्तीफे पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कहा, ''मुझे फैसला लेना था और मैंने फैसला ले लिया है.' कोई मुझे मजबूर क्यों करेगा? मैं वयस्क हूं. जब आपको कोई बात समझ में न आए और बार-बार कहने पर भी उसमें सुधार न हो तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि अब आपकी कोई जरूरत नहीं है और आपको आगे बढ़ जाना चाहिए. इसलिए, मैं आगे बढ़ गया हूं." जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, "मैं 10 फरवरी को फैसला करूंगा. आप देखेंगे कि मैं कहां जा रहा हूं."






क्या बोले बाबा सिद्दीकी?
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने लगभग पांच दशकों तक पार्टी का सदस्य रहने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. सिद्दीकी मुंबई में कांग्रेस के एक प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरा थे जो कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की गठबंधन सरकार के समय मंत्री भी थे. पूर्व मंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं एक युवा के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है. आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.'


बाबा सिद्दीकी ने आगे कहा, 'बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजों को अनकहा छोड़ देना ही बेहतर है. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा में हिस्सा रहें.' कांग्रेस के पूर्व नेता ने यह कदम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अजीत पवार गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के रूप में मान्यता दिए जाने के कुछ दिनों बाद उठाया है. सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में मुंबई के बांद्रा (पूर्व) से कांग्रेस विधायक हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में संजय राउत का अजित पवार पर बड़ा हमला, बोले- 'पीएम मोदी ने खुद इसका खुलासा...'