Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की शनिवार को बांद्रा पूर्व में निर्मल नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, उनके कार्यालय के बाहर कम से कम दो-तीन लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला किया. जैसे ही वह कार्यालय पर पहुंचे हमलावर दौड़ते हुए आए और राजनेता सिद्दीकी पर अंधाधुंध कई राउंड गोलियां चलाईं. उन्हें दो-तीन गोलियां लगीं, जिनमें से एक सीने में लगी.


अब यह दावा किया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के जरिए कराई गई है. यानी की पैसे देकर उनकी हत्या कराई गई है. इस हत्याकांड के पीछे कोई और भी मास्टरमाइंड हो सकता है.


एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार किए गए शूटर्स से लॉरेंस विश्नोई से उनके रिश्तों के बारे में सवाल कर रही है. दरअसल, सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के रिश्ते अच्छे थे. वह एक दूसरे के बेहद करीब थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जिस तरह बीते दिनों सलमान को लेकर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने धमकियां दी थीं, कहीं ये उसी का हिस्सा तो नहीं है.


बाबा सिद्दिकी ही नहीं जीशान की जान को भी था खतरा! यूं बचे बाल-बाल


पास में खड़े एक सहयोगी को भी पैर में लगी गोली 
बता दें पास में खड़े एक सहयोगी को भी पैर में गोली लगी. घटना रात करीब 9.30 बजे की है. हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए. शुरू में लोगों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्योंकि जगह-जगह पुतला दहन के कारण पटाखों की आवाजों में गोलियों की आवाज कहीं खो गई. जैसे ही कुछ लोगों को एहसास हुआ कि गोलीबारी हुई है, उनके सहयोगियों और अन्य लोगों ने उन्हें बांद्रा पश्चिम के लीलावती अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.


जानकारी मिलते ही NCP, कांग्रेस और महायुति के नेता तथा बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गए. उनके कांग्रेस विधायक बेटे जीशान बी. सिद्दीकी, उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त सहित अन्य लोग भी अस्पताल पहुंच गए.


एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, गोलीबारी के तुरंत बाद अंधेरी पूर्व से दो लोगों को हिरासत में लिया गया और अपराध शाखा द्वारा आगे की जांच जारी है.