Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर लगातार जांच करने में जुटी है. पुलिस ने गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों में से दो को उसी रात गिरफ्तार कर लिया था और तीसरा हमलावर फरार हो गया था. दोनों आरोपियों को 24 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस तीसरे आरोपी शिवकुमार की तलाश में जुटी है. 


मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से दो पिस्तौलें बरामद कीं. पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी अपने साथ मिर्ची स्प्रे भी लेकर आए थे. पहले आरोपी स्प्रे करने वाले थे और फिर गोली चलाने वाले थे, लेकिन तीसरे आरोपी शिवकुमार ने सीधे फायरिंग कर दी. घटना के समय बाबा सिद्दीकी के साथ तीन सिपाही भी थे. अचानक हुए हमले में वे कुछ नहीं कर पाए.


पुलिस ने एक आरोपी को भी किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले शुबू लोणकर के भाई को गिरफ्तार किया है. शुबू लोणकर फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके भाई प्रवीण लोणकर को अरेस्ट कर लिया है. जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें प्रवीण लोणकर ने ही पुणे में शरण दी थी. 


जीशान सिद्दीकी को भी मारने के मिले थे आदेश
वहीं, पुलिस की गिरफ्त में आए शूटर्स ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें बाबा सिद्दीकी के साथ ही उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को भी मारने के आदेश मिले थे. कथित तौर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कहा गया था कि टारगेट दोनों हैं, लेकिन अगर मौका न मिले तो जो सामने आए पहले उसे मारे देना.


वहीं मामले पर डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाडे ने रविवार को जानकारी दी थी कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों की पिस्तौल से 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. वे इस हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कथित संलिप्तता की जांच कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी, प्रवीण लोणकर पुणे से दबोचा गया