ज्यादा पैसा मांगने पर राम कनौजिया को नहीं मिली सुपारी
राम कनौजिया महाराष्ट्र का रहने वाला है. बाबा सिद्दीकी को मारने के बाद क्या रिएक्शन होगा, इसकी भनक उसे लग गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि राम कनौजिया को यह कॉन्ट्रेक्ट नहीं लेना था इसी वजह से उसने बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की, जिसके बाद शुभम लोनकर में कहा कि यह बहुत ज्यादा है और फिर शुभम लोनकर ने अपना इरादा बदल दिया.
इसलिए यूपी के युवकों को दी हत्या की सुपारी
राम कनौजिया ने बताया कि शुभम लोनकर को यह पता था कि उत्तर प्रदेश के लोगों को बाबा सिद्दीकी की महाराष्ट्र में इमेज और उनके कद के बारे में जानकारी नहीं होगी. इसलिए वे कम पैसे में भी हत्या करने के लिए राजी हो जाएंगे. एक अधिकारी ने आगे बताया कि जब राम कनौजिया और नितिन सापरे पीछे हट गए तब जाकर शुभम ने यह काम उत्तर प्रदेश मॉड्यूल को दे दिया. इसके लिए धर्मराज कश्यप, गुरनैल सिंह और शिवकुमार गौतम को हायर किया गया.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का महाराष्ट्र प्लान, MVA में कितनी सीटें चाहती है समाजवादी पार्टी? साफ किया रुख