बाबा सिद्धीकी हत्याकांड: आरोपी शिवा का खुलासा, 'पुलिस ने मुझसे पूछा था, किसी को भागते देखा क्या'
Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर जब शिवा खड़ा था तब पुलिस हर किसी से पूछ रही थी कि किसी को भागते या संदिग्ध को देखा क्या? जिसपर उसने साफ मना कर दिया.
Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कई खुलासे हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी शिवा गौतम ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है.
पूछताछ में आरोपी शिवा गौतम ने बताया कि हत्या के तुरंत बाद एक पुलिसवाले ने उससे पूछा था कि किसी को भागते हुए देखा क्या? सूत्रों ने बताया कि शिवा ने पूछताछ में खुलासा किया कि बाबा सिद्धीकी पर गोली चलाने के बाद शिवा ने पहले कपड़े बदले, फिर वो घटनास्थल पर आया.
पुलिसकर्मी ने शूटर शिवा से उसी के बारे में पूछा
घटनास्थल पर जब शिवा खड़ा था तब पुलिस हर किसी से पूछ रही थी कि किसी को भागते या संदिग्ध को देखा क्या? पुलिसकर्मी के सवाल पर शिवा ने बड़े की कॉन्फिडेंस से कहा किसी को नही देखा. इसके बाद पुलिसकर्मी वहां से आगे बढ़ गए और दूसरे लोगों से पूछने लगे.
पुणे के एक नगरसेवक भी था निशाने पर!
आरोपी शिवा ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया कि शुभम लोनकर अक्सर उन्हें कहता था कि पुणे के एक नगरसेवक को मारना है. सूत्रों में बताया कि शुभम ने कभी भी यह नही बताया कि कौन से नगरसेवक को मारना है और कौनसे पोलिटिकल पार्टी का नगरसेवक को मारना था. वहीं मुंबई पुलिस ने अधूरी जानकारी पुणे पुलिस कमिश्नर से साझा की है ताकि पुणे पुलिस उचित प्रिवेंटिव एक्शन ले सके.