(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, लॉरेंस बिश्नोई का बिना नाम लिए PM मोदी से मांगा जवाब
Baba Siddique Murder Case: असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से सवाल पूछा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या कैसे हो गई?
Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी को क्यों मारा गया, किसी के पास जवाब नहीं है. कोई बोल रहा है कि कोई जेल में बैठा है उसने मार दिया, कोई बोल रहा है कि कोई झगड़ा था उसने मार दिया. लेकिन, सवाल पैदा होता है कि आखिर मारने के पीछे दिमाग किसका है, वो दिमाग कौन है?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धुले से एआईएमआईएम के प्रत्याशी फारूक शाह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से भी सवाल पूछा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या कैसे हो गई.
ओवैसी ने कहा, "बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई, गोली मार दी गई, क्या हो रहा है महाराष्ट्र में, तीन बार के एमएलए को 6 गोलियां मार दी गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस बताएं कि कैसे बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई." उन्होंने अजित पवार से पूछा कि बाबा सिद्दीकी तो आपकी पार्टी के थे, आप अपनी पार्टी के नेता को नहीं बचा सकते हैं तो खुद को कैसे बचाएंगे.
महाराष्ट्र पुलिस को कमजोर किया गया- ओवैसी
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बोला गया कि आरोपी को हम इतने दिन पकड़कर दिखाएंगे. उन्होंने सवाल पूछा कि किसको पकड़े? कहां है हत्या करने वाले? ओवैसी ने कहा कि हर दूसरे दिन मीडिया में आता है कि पुलिस वहां गई, पुलिस यहां गई. महाराष्ट्र की पुलिस बहुत काबिल है, इंटेलिजेंस नेटवर्क बहुत मजबूत है, लेकिन नरेंद्र मोदी का राज है, इसलिए इन्हें कमजोर कर दिया गया. इसी कमजोरी की वजह से जुल्म पर जुल्म हो रहा है.