Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र में एनीसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में अब एक और बड़ी बात सामने आई है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाने से पहले कर्जत खोपोली रोड पर स्थित एक जंगल मे जाकर पिस्टल से फायरिंग की प्रैक्टिस की थी.


गिरफ्तार आरोपी गुरमैल सिंह, धर्मराज कश्यप और फरार आरोपी शिवकुमार गौतम ने बीते सितंबर के महीने में जंगल में जाकर गोली चलाने की प्रैक्टिस की और फिर दशहरा की रात को बाबा सिद्दीकी पर अटैक कर दिया. एक अधिकारी ने बताया है कि आरोपियों  ने पेड़ पर गोली चलाने का अभ्यास किया था. यह प्रैक्टिस कर्जत खोपोली रोड पर स्थित वाटरफॉल के पास पलसदरी गांव के नजदीकी जंगल में की गई थी.


ऑट वाले को बताया- घूमने आए हैं
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रैक्टिस करने के लिए कुर्ला स्टेशन से ट्रेन पकड़कर लौजी रेलवे स्टेशन गए. वहां से ऑटो रिक्शा पकड़ी और तकरीबन 8 किलो मीटर दूर पलसदरी गांव पहुंचे. अधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपियों ने स्टेशन से ऑटो लिया और उससे कहा कि वह लोग यहां घूमने आए हैं, किसी जगह ले चलो. इसके बाद ऑटो ड्राइवर उन्हें जिस जगह लेकर गया वहां बहुत भीड़ थी. 


झरने की आवाज के बीच दब गई गोलियों की आवाज
सूत्रों ने यह भी दावा किया कि इसके बाद आरोपियों ने ऑटो ड्राइवर से कहा कि उन्हें ऐसी जगह लेकर चले, जहां पर पहाड़ और घने जंगल हों. इसके बाद ऑटो ड्राइवर उन्हें पलसदरी विलेज के पास के वाटर फॉल लेकर गया. आरोपियों ने अंदाजा लगाया कि वाटरफॉल की आवाज़ से गन फायरिंग की आवाज कुछ हद तक दबने में मदद मिलेगी. इसके बाद आरोपियों ने उस जंगल मे जाकर किसी पेड़ पर 5-10 राउंड फायर कर गोलियां चलाने की प्रैक्टिस की थी.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के लिए पहले दिन 57 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, किन सीटों पर अब तक भरा गया पर्चा?