Zeeshan Siddique Security: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जा रहा है. इस बीच जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात एक कॉन्सटेबल के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में एक्शन लिया गया है. उसे निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इलाके के डीसीपी के औचक दौरे के दौरान अपनी ड्यूटी वाली जगह से कॉन्सटेबल गायब था. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ड्यूटी से गायब पाए जाने के बाद कॉन्सटेबल खिलाफ कार्रवाई की गई. एक अधिकारी ने सोमवार (28 अक्टूबर) को इस संबंध में जानकारी दी है. विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता और पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को निर्मल नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना कई दिनों तक राष्ट्रीय सुर्खियां बनी थी. इस हत्याकांड के बाद जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.


ड्यूटी से गायब था जीशान की सुरक्षा में तैनात कॉन्सटेबल


अधिकारी ने कहा, ''हालांकि, विधायक जीशान सिद्दीकी ने हाल ही में जोनल पुलिस डिप्टी कमिश्नर दीक्षित गेदाम से मुलाकात की थी और अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी. इसके बाद गेदाम ने जीशान सिद्दीकी के सुरक्षा कवर का आकलन करने के लिए उनके घर का दौरा किया और कॉन्सटेबल विशाल अशोक थांगे को ड्यूटी से गायब पाया.


कॉन्सटेबल विशाल अशोक थांगे के खिलाफ विभागीय जांच


उन्होंने कहा, ''जब जीशान सिद्दीकी किसी आधिकारिक उद्देश्य से अपने घर से निकल रहे थे, तब थांगे अपने निर्धारित ड्यूटी वाली जगह पर नहीं थे. प्रारंभिक जांच के बाद थांगे को निलंबित कर दिया गया. उनके खिलाफ एक विस्तृत विभागीय जांच शुरू की गई है.''


बांद्रा ईस्ट से NCP उम्मीदवार हैं जीशान सिद्दीकी


इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार गुट एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा के लिए तैनात एक कॉन्सटेबल श्याम सोनावणे को निलंबित कर दिया गया था. बता दें कि जीशान सिद्दीकी अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें बांद्रा ईस्ट से उम्मीदवार बनाया गया है.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Election: कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री अनीस अहमद VBA में शामिल, यहां से लड़ेंगे चुनाव