Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को पहली बार पता चला कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के सीधे संपर्क में थे. ऐसे में अब अधिकारियों को यकीन हो गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे बिश्नोई गिरोह का हाथ है. हालांकि, अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चला है.
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अभिनेता सलमान खान के साथ करीबी संबंध होने के कारण सिद्दीकी की हत्या की गई. वहीं डिजिटल सबूतों से पता चला है कि अनमोल बिश्नोई एक शूटर और एक साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर के संपर्क में था. शक है कि अनमोल कनाडा और अमेरिका से आरोपितों के संपर्क में था.
स्नैपचैट से हुआ खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, आरोपितों के साथ संपर्क के लिए इस्तेमाल किए गए कई स्नैपचैट अकाउंट का जांच टीम को पता चला है. ये स्नैपचैट के जरिए एक दूसरे से संपर्क में थे और मैसेज के माध्यम से बातचीत के बाद उसे तुरंत डिलीट कर देते थे. इनमें से कुछ अकाउंट अनमोल बिश्नोई से जुड़े हैं. एक अधिकारी ने कहा, हम इन अकाउंट के विवरण की जांच कर रहे हैं, लेकिन हमें यकीन है कि उनमें से एक अकाउंट बिश्नोई से जुड़ा है. आरोपितों से चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं.
सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को घटनास्थल से चार मोबाइल फोन मिले थे, जिसे उन्होंने फोरेंसिक लैब भेजा था. वहां से अब क्राइम ब्रांच को फोरेंसिक रिपोर्ट मिली है, जिसमें आरोपियों के फोन का मिरर इमेज भी शामिल है. सूत्रों ने बताया कि इस रिपोर्ट में स्नैपचैट एप्लिकेशन के चैट्स की रिट्रीव की गई कॉपी भी है. इन चैट्स को एनालाइज करते समय क्राइम ब्रांच को अनमोल बिश्नोई के इन्वॉल्वमेंट के सबूत मिले हैं.
दरअसल, अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आरोपियों को जिस तरह से अनमोल बिश्नोई इन्सपायर कर रहा था. शायद कुछ उसी तरह बाबा सिद्दीकी के कातिलों को भी अनमोल बिश्नोई स्नैपचैट के जरिए इन्सपायर कर रहा था. इस मामले में अब क्राइम ब्रांच जल्द ही MCOCA (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) की संबंधित धाराएं जोड़ने की तैयारी में है. बता दें इस मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि तीन आरोपियों की तलाश जारी है.