बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हत्यारों का तैयार था 'प्लान B', मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा
Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5 नवंबर को जिस आरोपी गिरफ्तार किया था उसने कई चौंकाने वाली बातें पूछताछ में कही हैं.
Maharashtra News: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से गौरव विलास अपुने को गिरफ्तार किया था. गौरव ने पूछताछ में बताया कि अगर प्लान बी भी बैकअप के लिए तैयार किया गया था, प्लान ए सफल ना होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता. बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए बिश्नोई गैंग द्वारा बनाए गए प्लान बी में शूटर के तौर पर शामिल गौरव विलास अपुने फायरिंग का अभ्यास करने के लिए झारखंड गया था. उसके साथ इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी रुपेश मोहोल भी झारखंड गया था और वहां पर दोनों ने कई राउंड फायरिंग का अभ्यास किया था.
इन दोनों आरोपियों को मास्टरमाइंड शुभम लोनकर ने अभ्यास करने के लिए झारखंड भेजा था और अभ्यास के लिए हथियार भी उसने ही मुहैया कराए थे. हालांकि क्राइम ब्रांच के अधिकारी अभी भी झारखंड में उस जगह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जहां अभ्यास किया गया था.
परिवार को दी थी उज्जैन जाने की जानकारी
मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार गौरव अपुने और रूपेश मोहोल 28 जुलाई, 2024 को झारखंड गए. जहां उन्होंने एक दिन फायरिंग का अभ्यास किया. 29 जुलाई को पुणे लौट आए और शुभम लोनकर के संपर्क में रहे. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने खुलासा किया कि झारखंड जाने से पहले अपुने ने अपने परिवार को बताया कि वह दोस्तों के साथ उज्जैन में पिकनिक मनाने जा रहा है जिससे उन्हें हत्या की साजिश में उसकी संलिप्तता और शूटिंग अभ्यास की योजना के बारे में पता ना चल सके.
सुपारी देने वालों को दिया गया था यह बड़ा ऑफर
क्राइम ब्रांच की जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में पाया गया कि बिश्नोई गिरोह के आदेश पर शुभम लोनकर ने हत्या की साजिश में शामिल चार गिरफ्तार संदिग्धों - रूपेश मोहोल,करण साल्वे, शिवम कोहाड़ और गौरव अपुने को चार बड़े इनाम देने का वादा किया था. हत्या को अंजाम देने के लिए 25-25 लाख रुपये,एक अपार्टमेंट,एक कार और दुबई की यात्रा का वादा किया गया था
प्लान बी के लिए छह शूटरों की भर्ती की गई थी. अब तक क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पांच पिस्तौल और 64 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. इनमें से तीन पिस्तौल मुंबई से, एक पनवेल से और एक पुणे से बरामद की गई है. क्राइम ब्रांच को संदेह है कि एक और पिस्तौल और करीब 40 जिंदा कारतूस अभी भी हो सकते हैं और उन्हें खोजने के लिए काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मौलानाओं ने की MVA को वोट देने की अपील? 'वोट जिहाद' पर सियासत तेज, किरीट सोमैया ने की ये मांग