Mumbai News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्धीकी (Baba Siddique) हत्या मामले कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. यह चार्जशीट पुलिस ने मकोका कोर्ट में दायर की है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट में दावा किया है इस हत्या के पीछे एक नहीं बल्कि तीन वजहें हैं. इस हत्याकांड में फरार 3आरोपियों समेत 29 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट में कई लोगों के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं.
मुंबई पुलिस ने कोर्ट में जिन वजहों को गिनाया है उनमें एक बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से बाबा सिद्धीकी की करीबी, दूसरी मुंबई समेत अन्य जगह अपनी गैंग (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) का वर्चस्व दिखाना और तीसरा अनुज थापन की कथित हत्या. बता दें कि अनुज थापन सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले का आरोपी था जिसे बिश्नोई गैंग एक हत्या मानकर चल रही है. पुलिस का दावा है कि अनुज थापन ने आत्महत्या की थी.
चार्जशीट में 210 लोगों के बयान दर्ज
मुंबई पुलिस ने इस मामले में 4590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में 26 आरोपियों के नाम और 3 फरार आरोपियों के नाम हैं. ये फरार आरोपी शुभम लोनकर, जिशान अख़्तर और अनमोल बिश्नोई हैं. हत्या की तीन वजहों को स्थापित करने के लिए पुलिस ने शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है. चार्जशीट में 210 लोगों के बयान भी है.
अक्टूबर 2024 में हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को दशहरे की रात गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाबा सिद्दीकी एनसीपी के बड़े नेता थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर की गई थी. हत्याकांड के तुरंत बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आई है और देश के अलग-अलग हिस्सों से आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में शूटर और हत्या में मदद करने वाले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- 'सरपंच की हत्या का मुद्दा उठाने वाले नेताओं को मिले सुरक्षा', शरद पवार ने CM फडणवीस को लिखी चिट्ठी