बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का वांटेड पंजाब के फाजिल्का गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड में लाया जा रहा मुंबई
Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पंजाब से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. अभी उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओऱ से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
Mumbai News: बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्याकांड मामले में एक और आरोपी को पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार किया गया है. उसे महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार कर पहले सरकारी अस्पताल ले गई. पुलिस की सुरक्षा के बीच उसकी मेडिकल जांच कराई गई और फिर स्थानीय अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को आरोपी की ट्रांजिट रिमांड दे दी. किसी अपराधी को पकड़कर दूसरे राज्य ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की जरूरत होती है.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. हर आरोपी से पूछताछ में कुछ ना कुछ चौंकाने वाली जानकारी जरूर सामने आई है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आ रहा है. पिछले दिनों एक आरोपी ने यह दावा किया था कि श्रद्धा वाकर मर्डर केस का आरोपी आफताफ पूनावाला भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर था. हालांकि दिल्ली की जेल में मौजूद कड़ी सुरक्षा के कारण गैंग ने उसपर हमले का विचार छोड़ दिया.
मुख्य आरोपी से पूछताछ में हुए अब तक ये खुलासे
मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि बाबा सिद्दीकी पर हमले की रात वह 20 मिनट तक घटनास्थल पर रहा और कपड़े बदलकर वहां से चला गया. उसने घटनास्थल पर ही बैग फेंक दिया था और बैग में उसकी शर्ट और आधार कार्ड था. उसने घटनास्थल पर अपने दो साथियों को गिरफ्तार होते हुए भी देखा था.
लीलावती अस्पताल भी गया था मुख्य आरोपी
सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि शिवकुमार लीलावती अस्पताल भी पहुंचा था जहां बाबा सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया था. यह सब उसने इसलिए किया था ताकि इस बात की पुष्टि कर सके कि बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई है. बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनपर उस वक्त हमला किया गया था जब वह अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर ही खड़े थे. (सुनील नागपाल के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें- Exclusive: MVA चुनाव जीती तो सुप्रिया सुले बनेंगी CM? शरद पवार ने दिया चौंकाने वाला जवाब