Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच जारी है. इस बीच उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) अपने पिता की हत्या का दर्द झेलते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वो लगातार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देकर अपने पिता बाबा सिद्दीकी के हत्यारे को एक तरह से चुनौती दे रहे हैं.


उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''उन्होंने मेरे पिता को चुप करा दिया लेकिन वे भूल जाते हैं कि वह एक शेर थे और मैं उनकी दहाड़ को अपने भीतर रखता हूं. उनकी लड़ाई को अपनी रगों में रखता हूं. वह न्याय के लिए खड़े रहे, बदलाव के लिए लड़े और अटूट साहस के साथ तूफानों का सामना किया.''






मेरी रगों में शेर का खून दौड़ता- जीशान सिद्दीकी


जीशान सिद्दीकी ने आगे लिखा, ''अब, जो लोग उसे नीचे लाए थे, वे यह मानकर मुझ पर नजरें गड़ाए हुए हैं कि वे जीत गए हैं. मैं उनसे कहता हूं कि मेरी रगों में शेर का खून दौड़ता है. मैं अभी भी यहां निडर और अटूट हूं. उन्होंने एक की जान ली लेकिन मैं उसके स्थान पर खड़ा हो गया. यह लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है. आज, मैं वहीं खड़ा हूं जहां वह खड़े थे- जीवित, अथक और तैयार. मैं हमेशा बांद्रा ईस्ट के लोगों के साथ हूं.''


धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को- जीशान सिद्दीकी


इससे पहले भी विधायक जीशान सिद्दीकी ने शनिवार (19 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर अपने पिता के हत्यारे को बुजदिल करार देते हुए अपने गुस्से का इजहार किया था. उन्होंने लिखा था, ''बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को.''


बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने अबतक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि इस मामले में हाल में गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों ने हत्या के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे, लेकिन भुगतान को लेकर असहमति और एनसीपी नेता के रसूख को देखते हुए उन्होंने हत्या को अंजाम देने से बाद में मना कर दिया था.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के मुंबई के बांद्रा स्थित ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.


ये भी पढ़ें:


बाबा सिद्दीकी के हमलावरों पर सिक्योरिटी गार्ड ने क्यों नहीं की जवाबी फायरिंग? अब हुआ ये एक्शन