Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच की जा रही है. उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) अपने पिता के जाने के गम से सदमे में हैं.


जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी की एक पसंदीदा शायरी शेयर करते हुए उन लोगों को संदेश देने की कोशिश की है, जिसने उनके सिर से पिता के साये को छीन लिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''पापा की पसंदीदा शायरियों में से एक- "हम तो दरिया हैं, समुंदर में मिल जायेंगे, तुम कहां जाओगे दुनिया में अंधेरा करके.''






उनकी लड़ाई को अपनी रगों में रखता हूं- जीशान सिद्दीकी


इससे पहले रविवार (20 अक्टूबर) को जीशान सिद्दीकी ने लिखा, ''उन्होंने मेरे पिता को चुप करा दिया लेकिन वे भूल जाते हैं कि वह एक शेर थे और मैं उनकी दहाड़ को अपने भीतर रखता हूं. उनकी लड़ाई को अपनी रगों में रखता हूं. वह न्याय के लिए खड़े रहे, बदलाव के लिए लड़े और अटूट साहस के साथ तूफानों का सामना किया.''


मैं अभी भी यहां निडर और अटूट- जीशान सिद्दीकी


इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ''अब, जो लोग उसे नीचे लाए थे, वे यह मानकर मुझ पर नजरें गड़ाए हुए हैं कि वे जीत गए हैं. मैं उनसे कहता हूं कि मेरी रगों में शेर का खून दौड़ता है. मैं अभी भी यहां निडर और अटूट हूं. उन्होंने एक की जान ली लेकिन मैं उसके स्थान पर खड़ा हो गया. यह लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है. आज, मैं वहीं खड़ा हूं जहां वह खड़े थे- जीवित, अथक और तैयार.''


12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या


महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के नेता सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को रात करीब 9:30 बजे बांद्रा के निर्मल नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी थी. 


मुंबई की एक अदालत ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में सोमवार (21 अक्टूबर) को चार आरोपियों की पुलिस हिरासत 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी. पुलिस ने इस मामले में अबतक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें: सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स का ठिकाने आया दिमाग, मांगी माफी, कहा- 'गलती से...'