Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच जारी है. इस बीच उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) अपने पिता के साथ बिताए दिनों को भी याद कर रहे हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या किए जाने के बाद से उनके बेटे लगातार सोशल मीडिया पर अपने दर्द को बयां कर रहे हैं. उन्होंने अपने पिता के साथ की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''पिताजी, 5 साल पहले, नतीजों के दिन इस तस्वीर में वह क्षण कैद हुआ था, जो आपकी कड़ी मेहनत और मुझ पर विश्वास से संभव हुआ. अब आपके चले जाने से मुझे उन लोगों का बोझ महसूस हो रहा है जो आपकी सेवा और समर्पण के लिए आपसे प्यार करते थे. मैं आपके संकेत की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जैसा कि मैंने हमेशा किया है. हर दिन आपकी याद आती है.''
जीशान सिद्दीकी ने शेयर की थी पिता की पसंदीदा शायरी
जीशान सिद्दीकी लगातार अपने पिता की यादों को संजोने की कोशिश कर रहे हैं. हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता बाबा सिद्दीकी की एक पसंदीदा शायरी शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, "हम तो दरिया हैं, समुंदर में मिल जायेंगे, तुम कहा जाओगे दुनिया में अंधेरा करके.''
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में कितने आरोपियों की गिरफ्तारी?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अजित पवार गुटे के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बुधवार (23 अक्टूबर) को 4 और लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक हरियाणा का रहने वाला शख्स भी शामिल है. इस पर शूटर और मुख्य साजिशकर्ता के बीच अहम कड़ी होने का संदेह है. अमित हिसाम सिंह कुमार को हरियाणा से दबोचा गया, जबकि 3 लोगों को बुधवार देर शाम पुणे से गिरफ्तार किया गया. इस मामले पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अलग-अलग एंगल से इस हत्या के मामले की जांच कर रही है. बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: