Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस की ओर से गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट को लेकर जीशान सिद्दीकी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाना चाहिए.
दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा, ''मुझे पता चला है कि चार्जशीट दाखिल की गई है. अनमोल विश्नोई का नाम आ रहा है. अगर ठोस सबूत है तो बिश्नोई को मुंबई लाया जाये और उससे पूछा जाए कि किसने मारने के लिये बोला.''
मुझे इंसाफ की उम्मीद है- जीशान सिद्दीकी
उन्होंने आगे कहा, ''मैंने हमेशा गरीब की लड़ाई लड़ी और आगे भी लड़ता रहूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस देश के न्यायिक सिस्टम से मुझे न्याय मिलेगा. हमारे पिताजी का मर्डर हुआ. कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल था. विश्नोई के लिये एक नैरेटिव सेट किया गया.''
पुलिस जांच में बाबा सिद्दीकी की हत्या की क्या वजह थी?
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस की जांच के मुताबिक, हत्या की तीन प्रमुख वजह अभिनेता सलमान खान से करीबी, अनुज थापन की आत्महत्या का बदला, खौफ बढ़ाने के लिए लॉरेंस गैंग की सुपरमेसी स्थापित करना शामिल हैं.
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 6 जनवरी को चार्जशीट दाखिल
बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार (06 जनवरी 2025) को आरोपपत्र दाखिल किया. इसमें कहा गया कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल बनाने के लिए हत्या को अंजाम दिया. मामले में 26 गिरफ्तार आरोपियों और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई सहित तीन वांछित व्यक्तियों के खिलाफ एक विशेष अदालत में 4,590 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया गया.
अनमोल बिश्नोई के अलावा, अन्य वांछित आरोपी मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर हैं. पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: Cable Car Project: मुंबई में शुरू होगी केबल कार? परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने की नितिन गडकरी से मुलाकात