(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'कोई भला आदमी नहीं था बाबा सिद्दीकी', बोला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर योगेश
Baba Siddique Death News: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटर योगेश को पुलिस ने बदायूं से गिरफ्तार किया है. मीडिया से बातचीत में उसने बताया कि वह कैसे अपराध की दुनिया में आया.
Baba Siddique Murder Update: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर योगेश को दिल्ली पुलिस और मथुरा की रिफाइनरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया. घायल योगेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान उसने मीडिय से बात की.
पिछले दिनों मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक बार फिर चर्चा में आ गया है. पुलिस ने गैंग के शार्प शूटर योगेश को पकड़ लिया. उसने बताया कि पुलिस ने उसे बदायूं से गिरफ्तार किया है. उसके पैर में गोली लगी है, जिसके इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.
#WATCH | Mathura, UP: SSP Mathura Shailesh Pandey says, "In a joint operation between police and Delhi Special Cell team, a sharpshooter named Yogesh, he is said to have linkages with the Lawrence Bishnoi gang, has been injured in an encounter. He has been wanted in a murder case… pic.twitter.com/NDcnMh0clR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 17, 2024
इस कारण आया अपराध के दुनिया में
योगेश ने बताया कि वह गरीब परिवार से है. उसे बेवजह सताया गया और झूठे मुकदमे लगाए, जिस कारण वह अपराध की दुनिया में आ गया. आरोपी ने खुद को हाशिम बाबा गैंग का बताया, जो लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर उसने कहा, "बाबा सिद्दीकी कोई भला आदमी नहीं था, उसके ऊपर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) का केस लगा हुआ था.''
उसने आगे बताया कि गैंग बहुत बड़ा है और भारत के बाहर तक फैला हुआ है. किसी की भी जानकारी आसानी से मिल जाती है. जिसकी रेकी करनी होती है, फोन और नेट के माध्यम से उसकी पूरी जानकारी निकाल लेते हैं. उसने बताया कि किसी को पैसे के लिए निशाना नहीं बनाते, सिर्फ भाईचारे में यह काम करते हैं.
पुलिस ने किया बाइक के साथ हथियार बरामद
बता दें कि मथुरा की रिफाइनरी पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम ने गुरुवार (17 अक्टूबर) तड़के लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर की बाइक, एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए.
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
योगेश कुमार दिल्ली के सनसनीखेज नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शार्प शूटर भी है. इसी मामले में दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश थी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. योगेश गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुबह मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की हत्या के वक्त सिक्योरिटी गार्ड क्यों कुछ नहीं कर पाए? पूछताछ में किया खुलासा