Maharashtra: दिवंगत बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहजीन सिद्दीकी पहुंचीं कोर्ट, 'शहर के सबसे...'
Baba Siddique Murder Case: शहजीन सिद्दीकी की ओर से दायर हस्तक्षेप याचिका में कहा गया कि उन्हें ‘अपूरणीय क्षति’ हुई है और उनके लिए घटना के बारे में सही तथ्यों को रिकॉर्ड में रखना बेहद महत्वपूर्ण है.

Baba Siddique Murder Case Update: एनसीपी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी की पत्नी ने शुक्रवार (28 मार्च) को एक याचिका दायर कर मामले से संबंधित कार्यवाही में हस्तक्षेप करने के लिए अदालत की अनुमति मांगी. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी (66) की पिछले साल 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा (पूर्व) इलाके में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
शहजीन सिद्दीकी की ओर से दायर हस्तक्षेप याचिका में कहा गया कि उन्हें ‘अपूरणीय क्षति’ हुई है और उनके लिए घटना के बारे में ‘सच्चे और सही तथ्यों को रिकॉर्ड में रखना अत्यंत महत्वपूर्ण’ है.
शहजीन सिद्दीकी की याचिका में क्या कहा गया?
हस्तक्षेप याचिका में कहा गया है, ‘‘शहर के सबसे समृद्ध और व्यस्ततम इलाकों में से एक में किए गए इस दुस्साहसिक हमले ने मृतक के परिवार के लिए दुख और आक्रोश का एक बड़ा निशान छोड़ दिया है.’’ साथ ही यह भी कहा गया है कि यह मौत राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है. वकील त्रिभुवनकुमार करनानी के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि उनकी मृत्यु एक समर्पित नेता की कीमत को रेखांकित करती है, जिनका जीवन उन लोगों की सेवा करते हुए समाप्त हो गया, जिनके उत्थान के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया था.
7 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
यह याचिका विशेष मकोका जज बी डी शेल्के के समक्ष दायर की गई और इस पर अगली सुनवाई सात अप्रैल को होगी. पुलिस ने 26 गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है, जबकि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और दो अन्य को वांछित आरोपी बनाया गया है.
सभी आरोपियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में 4590 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

