Baba Siddique Murder News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले के चश्मदीद को धमकी भरा फोन आया है. पुलिस का अनुमान है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग की ओर से आई है. इस मामले में शिकायत के आधार पर खार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात को हत्या कर दी गई थी.
चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ दिन पहले एक अनजान शख्स का फोन आया था. फोन पर उस शख्स ने चश्मदीद से 5 करोड़ रुपये की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को भी धमकी भरा कॉल आया था. यह कॉल जीशान के ऑफिस में आई थी. मुंबई पुलिस ने इस मामले में नोएडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
हत्याकांड में अब तक हो चुकी हैं 15 गिरफ्तारियां
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 26 अक्टूबर को 15वें आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया गया. उसका नाम सुजीश सुशील सिंह है. पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एंगल से भी जांच चल रही है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान से नजदीकी के कारण भी बाबा सिद्दीकी पर हमला हुआ हो सकता है.
हालांकि, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का कहना है कि उनके पिता गरीबों के हक की आवाज उठा रहे थे, इसलिए उनकी हत्या की गई. जीशान ने कहा कि पिताजी के अस्पताल पहुंचने से पहले ही सेट नैरेटिव था और बिश्नोई गैंग को लेकर नैरेटिव चला दी गई. उन्होंने मुंबई पुलिस से हर एंगल से जांच करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें - 'मैं उमरा कर रहा था, आसमान में धूप थी लेकिन...', बाबा सिद्दीकी को लेकर जीशान सिद्दीकी ने मक्का में क्या महसूस किया? खुद बताया