Baba Siddique: NCP नेता बाबा सिद्दीकी का कांग्रेस पर हमला, किया ये बड़ा दावा, अशोक चव्हाण के इस्तीफे पर भी बोले
Baba Siddique on Ashok Chavan: अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद बाबा सिद्दीकी का बड़ा बयान सामने आया है. सिद्दीकी ने कहा, यह कांग्रेस के लिए एक चेतावनी है.'
Ashok Chavan Joins BJP: अशोक चव्हाण के इस्तीफे पर अब कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके बाबा सिद्दीकी का बड़ा बयान सामने आया है. कुछ दिन पहले ही सिद्दीकी ने कांग्रेस से अपना सफर खत्म कर अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ने कहा, ''अशोक चव्हाण ने मुझे फोन किया और मैंने उनसे कहा कि हम आगे चलकर जल्द ही मिलने वाले हैं. और भी लोग जाने वाले हैं क्योंकि जब इंसान को घुटन महसूस होती है तो वह रास्ता ढूंढने की कोशिश करता है. यह कांग्रेस के लिए एक चेतावनी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे जागने वाले हैं. वे भ्रम में जी रहे हैं. कोई तो कारण होगा कि लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं..."
कौन हैं अशोक चव्हाण?
अशोक चव्हाण मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता स्वर्गीय शंकरराव चव्हाण भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. मुंबई में आदर्श हाउसिंग घोटाले में कथित संलिप्तता के कारण अशोक चव्हाण ने 2010 में मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था. वह 2014 से 2019 के बीच राज्य कांग्रेस प्रमुख भी रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री का जाना महत्व रखता है, क्योंकि दो वरिष्ठ कांग्रेसी - मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी - हाल ही में पार्टी से अलग हुए हैं. बाबा सिद्दीकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट में शामिल हो गए हैं, जबकि मिलिंद देवड़ा को एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल किया गया.
बाबा सिद्दीकी का कांग्रेस से इस्तीफा देना
बाबा सिद्दीकी 48 वर्षों तक कांग्रेस के साथ रहे इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो गए. कोविड-19 प्रकोप के चरम के दौरान, बाबा सिद्दीकी ने जरूरतमंद रोगियों के लिए अत्यधिक मांग वाली दवाओं की व्यवस्था करने के लिए बहुत प्रशंसा अर्जित की थी. सिद्दीकी को ग्रैंड 'इफ्तार' पार्टियों के आयोजन के लिए भी जाना जाता है, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान सहित शीर्ष बॉलीवुड सितारे शामिल होते हैं. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, शिवसेना के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का एक घटक है, जिसमें बीजेपी भी शामिल है.