Baba Siddique Shot Dead: अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसको लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है. डॉक्टर्स से जानकारी ली है.


सीएम ने कहा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एक आरोपी यूपी और दूसरा हरियाणा से है. तीसरा आरोपी फरार है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए है कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


विपक्ष ने घेरा


पूर्व विधायक और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई जैसे शहर में हुई हत्या पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं. शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने कहा कि अगर हमारे शहर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, अगर सरकार के नेता सुरक्षित नहीं हैं तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी?


मुंबई पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त परमजीत दहिया ने कहा कि साढ़े 9 बजे के करीब ये घटना हुई है. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. संदिग्ध की तलाश जारी है. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.