Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के समय उनके साथ मौजूद पुलिस सुरक्षा गार्ड को निलंबित कर दिया गया है. दावा है कि बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात सिपाही श्याम सोनावणे ने उस समय बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग करने वाले आरोपियों पर अपनी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की और न ही एनसीपी नेता को बचाने की कोशिश की.


बाबा सिद्दीकी के सिक्योरिटी गार्ड ने हमलावरों पर जवाबी फायरिंग क्यों नहीं की? इस बात की जानकारी पाने के लिए इंटरनल जांच चल रही है और सुरक्षाकर्मी से पूछताछ की जा रही है.


बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की दोस्ती पर सलीम खान
वहीं, सलमना खान के पिता सलीम खान ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले को सलमान खान से जोड़े जाने पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी उनके फैमिली फ्रेंड हैं, लेकिन उनकी हत्या का सलमान खान की दोस्ती से कोई संबंध नहीं है. दोनों अलग बातें हैं.


हमलावरों के पास थी जीशान सिद्दीकी की फोटो
जांच और पूछताछ में यह भी सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी के हमलावर आरोपियों के मोबाइल पर ज़ीशान सिद्दीकी की फोटो भी शामिल थी. NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच करते हुए पुलिस ने यह जानकारी दी है कि आरोपियों और हैंडलर के बीच में स्नैपचैट के जरिए बात होती थी. स्नैपचैट पर ही विधायक जीशान की फोटो आरोपियों को शेयर की गई थी. 


बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए मांगे थे एक करोड़ रुपये
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया है कि बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए उन्होंने हैंडलर से एक करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी. बाबा सिद्दीकी के साथ वह जीशान सिद्दीकी के कार्यालय की रेकी करते थे, क्योंकि उन्हें भी मारने का प्लान बनाया जा रहा था. यह वही जगह है जहां बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई थी. 


यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हमलावरों के मोबाइल से मिली जीशान सिद्दीकी की फोटो