Baba Siddique Shot Dead Highlights: मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी सुपर्द ए खाक

Baba Siddique Murder Highlights: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में गोली हत्या कर दी गई है. शूटर्स को कोर्ट में पेश किया गया, जहां शूटर को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 13 Oct 2024 10:47 PM
Baba Siddique Shot Dead Live: बाबा सिद्दीकी सुपुर्द ए खाक

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है. बाबा सिद्दीकी की शनिवार को शूटर्स ने बांद्रा में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Baba Siddique Shot Dead Live: दरिंदों को हो सख्त सजा- वारिस पठान

Baba Siddique Shot Dead Live: बाबा सिद्दीकी को दिया गया राजकीय सम्मान

Baba Siddique Shot Dead Live: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीसरी गिरफ्तारी की है. प्रवीण लोनकर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रवीण लोनकर शिबू लोनकर का भाई है जिसने फेसबुक पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी.

Baba Siddique Shot Dead Live: कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Baba Siddique Shot Dead Live: बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार

Baba Siddique Shot Dead Live: इस कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक होंगे बाबा सिद्दीकी

Baba Siddique Shot Dead Live: इस कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक होंगे बाबा सिद्दीकी

Baba Siddique Shot Dead Live: मध्य प्रदेश में मिली एक आरोपी की लास्ट लोकेशन

मुंबई पुलिस बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले की जांच के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन और ओंकारेश्वर पहुंचीं. सूत्रों के मुताबिक, एक आरोपी की आखिरी लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली थी. ओंकारेश्वर, खंडवा और उज्जैन में आरोपियों की तलाश की जा रही है. मध्य प्रदेश के इन्हीं इलाकों से लॉरेंस गैंग को हथियारों की सप्लाई होती है.

Baba Siddique Shot Dead Live: कब्रिस्तान में सिक्योरिटी हाई अलर्ट

मरीन लाइंस के पास बड़ा कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार के लोगो और बेहद करीबियों को ही आने दिया जा रहा है. सलमान खान और खान परिवार के सदस्य मिट्टी देने आ सकते हैं. इसलिए कब्रिस्तान में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है. कब्रिस्तान के बाहर रेलवे लाइन सड़क को आवाजाही के लिए बंद किया गया है.

Baba Siddique Shot Dead Live: बाबा सिद्दीकी की अंतिम यात्रा शुरू

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. उन्हें मरीन लाइंस के पास बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. फिलहाल कब्रिस्तान परिसर में बारिश हो रही है.

Baba Siddique Shot Dead: मुंबई पुलिस का एक दल जांच के लिए उज्जैन पहुंचा

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस का एक दल जांच के लिए उज्जैन आया. उज्जैन पुलिस की मदद से फरार आरोपी की हो रही है सर्चिंग पुलिस अधिकारी ऑफ द रिकॉर्ड जानकारी देने को तैयार. कैमरे के सामने नहीं दे रहे हैं जानकारी. एक टीम ओंकारेश्वर के लिए भी रवाना.

Baba Siddique Shot Dead: पुलिस के इस जांबाज ने बाबा सिद्दीकी के शूटर्स को पकड़ा

मुंबई पुलिस के जांबाज एपीआई राजेंद्र दाभाड़े ने बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के करने वाले दोनों शूटर्स को दौड़कर पकड़ा था. निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत एपीआई राजेंद्र दाभाड़े की खेरवाड़ी इलाके में देवी विसर्जन के लिए एक बस्ती में तैनात किया गया था. बाबा सिद्दीकी को गोली लगते देख एपीआई राजेंद्र दाभाड़े ने साहस दिखाया और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि आरोपियों के हाथ में बंदूक थी. भीड़ और पटाखे के धुएं का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार हो गया. फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम बाबा सिद्दीकी गोलीकांड मामले में आगे की जांच कर रही है.



Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी को क्यों मिली धमकी, जांच करे पुलिस- छगन भुजबल

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा, "पिछले 10 दिनों में एक तालुका प्रमुख और एक एनसीपी नेता की हत्या हुई. जब उन्हें धमकियां मिलीं तो उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई लेकिन सिर्फ सुरक्षा देना ही काफी नहीं है, धमकियां कहां से और क्यों आईं, इसकी जांच करना पुलिस का काम है. पुलिस को इन दोनों हत्याओं के पीछे की वजह की जांच करनी चाहिए जो लोग पकड़े गए हैं वो शूटर थे लेकिन उन्हें सुपारी किसने दी, ये पता लगाना मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस का काम है, नहीं तो लोगों का पुलिस से भरोसा उठ जाएगा."

Baba Siddique Shot Dead: सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई एंगल से भी कर रहे जांच- मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस के डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलावडे ने कहा, "बाबा सिद्दीकी के पास कोई कैटेगरी सुरक्षा नहीं थी, लेकिन उन्हें मुंबई पुलिस से 3 सुरक्षाकर्मी दिए गए थे. घटना के समय हमारा एक सुरक्षाकर्मी उनके साथ था. हम इस मामले के सभी एंगल की जांच कर रहे हैं, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के एंगल से जुड़ी जांच भी शामिल है."

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर मुंबई पुलिस ने क्या बताया

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलावडे ने बताया कि कल शाम यह घटना हुई है थी मुंबई पुलिस ने तत्परता दिखाई थी. तुरंत ही इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गयी थी. तुरंत ही हमारी पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया गया था. आरोपी के पास से 2 पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. लॉरेन्स बिश्नोई एंगल से भी जांच की जा रही है. अलग अलग राज्यों में 15 टीमें लगाई गई हैं.

Baba Siddique Shot Dead: आरोपियों के वकील ने क्या कहा?

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा, "पुलिस ने आज आरोपियों को पेश किया. हमने इस पर आपत्ति जताई और जो भी आधार हम दे सकते थे, कोर्ट को दिए. कोर्ट ने उन सभी आधारों पर विचार किया और एक आरोपी को 21 अक्टूबर तक हिरासत में दिया गया है और दूसरे आरोपी को ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश किया जाएगा. पुलिस ने 14 दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 7 दिन की हिरासत दी है. अगर कोर्ट को लगता है कि आगे की जांच जरूरी है, तो वह आगे की हिरासत दे सकती है."

Baba Siddique Shot Dead: एक आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराने के आदेश

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दो में से एक आरोपी को 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी दी गई. दूसरा आरोपी जो अपने आप को नाबालिग बता रहा है उसका मेडिकल टेस्ट करने का आदेश दिया गया है.

Baba Siddique Shot Dead: बाबा हत्याकांड के चौथे आरोपी की भी हुई पहचान

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के चौथे आरोपी की पहचान हो गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है. इससे पहले इस हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Baba Siddique Shot Dead: ये हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति- संजय निरुपम

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले पर कहा, "कल जो घटना हुई वह बहुत चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. वे बहुत अच्छे इंसान थे, उन्होंने हमेशा सबकी मदद की. ये हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मुंबई पुलिस और सरकार को इस घटना में बहुत सख्त कार्रवाई करनी होगी.

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचा सलमान खान का परिवार

बाबा सिद्दीकी के घर फिल्म अभिनेता सलमान खान के परिवार के लोग पहुंचे. सोहेल खान, अर्पिता, लुलिया बाबा सिद्दकी के घर पहुंचे हैं.

Baba Siddique Shot Dead: आरोपी धर्मराज खुद को बता रहा नाबालिग

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के दोनों आरोपियों को अदालत में जज के सामने पेश किया गया. आरोपी धर्मराज कश्यप ने खुद के नाबालिग होने का दावा किया. उसने अपनी उम्र 17 साल बताई है. जिसे लेकर सरकारी पक्ष में अदालत को जानकारी दी कि आरोपियों के पास से जो आधार कार्ड प्राप्त हुआ है उसमे आरोपी धर्मराज कश्यप की उम्र 19 साल है. जिसके बाद जज ने पुलिस अधिकारी से कहा कि आरोपी का आधार कार्ड अदालत में पेश किया जाए.

Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था सबसे निचले स्तर पर- कांग्रेस विधायक असलम शेख

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर कांग्रेस विधायक असलम शेख ने कहा, "यह मुंबई और महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है. सरकार पुलिस का मनोबल गिरा रही है. अगर सरकार और पुलिस के लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों का क्या होगा? बाबा सिद्दीकी के सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग क्यों नहीं की?. महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था इस समय देश में सबसे निचले स्तर पर है."

Baba Siddique Shot Dead: आरोपियों ने मुंबई में रहकर की थी बाबा सिद्दीकी की रैकी

पुलिस ने कोर्ट को रिमांड की वजह बताते हुए कहा कि 14 दिन की रिमांड इसलिए चाहिए क्योंकि हमको यह पता लगाना है कि इनका मकसद बाबा सिद्दीकी को ही मारना था या इनके निशाने को और भी था? आरोपियों ने पुणे और मुंबई में रहकर बाबा सिद्दीकी की रेकी की थी आरोपियों को हथियार कहां से मिला था आरोपियों को हथियार कहां से मिला था, किसने मुहैया कराया था या पता लगाना जरूरी है. आरोपी ने जिन्हें मारा है वह राज्य के पूर्व राज्य मंत्री रह चुके हैं इसलिए यह अपराध, गंभीर अपराध श्रेणी में आता है, पुछताछ के दौरान आरोपी अपना नाम अलग-अलग बता रहे हैं.

Baba Siddique Shot Dead: सुनवाई फिर शुरू, पुलिस ने मांगी 14 दिन की रिमांड

पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां पुलिस ने आरोपियों की 14 दिन की रिमांड मांगी है. अधिकारियों ने जानकारी दी की आरोपी का आधार कार्ड क्राइम ब्रांच दफ्तर में है जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई रोकते हुए कहा की पहले उन्हें आरोपी का आधार कार्ड दिखाया जाए.

Baba Siddique Shot Dead: कैथल का रहने वाला है हत्याकांड में शामिल आरोपी गुरमेल सिंह

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार कैथल जुड़े होने की जानकारी सामने आई है. हत्या में शामिल गुरमेल सिंह कैथल के गांव नरड का रहने वाला है आरोपी गुरमेल घर से हरिद्वार की कह कर गया था. साल 2019 में गांव के ही एक युवक की 12 हजार रुपए लेकर बर्फ के सुए से हत्या करने के मामले में कैथल जेल में बंद था जो अभी जमानत पर घर आया था.

Baba Siddique Shot Dead: धमकी मिली थी तो क्यों नहीं दी गई सुरक्षा- पृथ्वीराज चव्हाण

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा, "क्या यह जबरन वसूली हत्या है? उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं या नहीं? अगर मिली थी तो उन्हें उचित सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? यह बहुत गंभीर मामला है. यहां किस तरह की कानून व्यवस्था है? कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है."

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं रविवार को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे हैं.

Baba Siddique Shot Dead: शुभम लोंकर ही है शिबू लोंकर

एबीपी न्यूज़ ने एजेंसीज के हवाले से पहले ही बताया था कि सोशल मीडिया पर इस किलिंग की ज़िम्मेदारी लेने वाला शिबू लोंकर हो सकता है शुभम लोंकर. शुभम लोंकर को मुम्बई पुलिस ने पहले ही फरवरी में गिरफ्तार किया था. मुम्बई पुलिस की टीम शुभम लोंकर एंगल जांच के लिए पुणे रवाना.

Baba Siddique Shot Dead: शुभम लोंकर के वायरल पोस्ट की जांच करने पुणे जा रही पुलिस

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुणे कनेक्शन की जांच कर रही है मुंबई क्राइम ब्रांच. हत्या को अंजाम देने का दावा करने वाला शख्स शुभम लोंकर पुणे का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की एक टीम पुणे रवाना हो गई है.

Baba Siddique Shot Dead: 'पुलिस पर दबाव बनाना ठीक नहीं'- राहुल नार्वेकर

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का कहना है, ''यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है और मुझे विश्वास है कि सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. कानूनी प्रक्रिया चल रही है, पुलिस अपना काम कर रही है, मुझे नहीं लगता कि उन पर किसी भी तरह का दबाव बनाना अच्छा है.”

Baba Siddique Shot Dead: शरद पवार गुट ने की सरकार से इस्तीफे की मांग

NCP-SCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा, "राज्य सरकार किसी को सुरक्षित नहीं रख सकती. राज्य सरकार सिर्फ लोगों को तोड़ना, खरीदना जानती है. मुझे नहीं मालूम इसके पीछे कौन सी गैंग है, लेकिन इस तरह की घटना होना बहुत गलत है. राज्य सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए."

Baba Siddique Shot Dead: 'मुंबई में कोई सेफ नहीं'- इमरान प्रतापगढ़ी

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "बुहत शर्मनाक घटना है. मुंबई में कोई सेफ नहीं है. राज्य सरकार की स्थिति शर्मनाक है. राज्य में बीजेपी के कारण चुनाव का खूनी आगज हो रहा है."

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह दुखद और गंभीर घटना है. बाबा सिद्दीकी से मेरी गहरी दोस्ती थी. इस तरह की घटना से हम सभी स्तब्ध हैं. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है. आज आरोपियों की हिरासत मिलने के बाद पुलिस ब्रीफिंग करेगी. जो थ्योरी आ रही है, वह आधिकारिक नहीं है. कुछ एंगल देखे जा रहे हैं और जांच चल रही है. इतनी गंभीर घटना के बाद भी उन्हें (शरद पवार) सिर्फ सत्ता चाहिए."

Baba Siddique Shot Dead: सीएम और डिप्टी सीएम के बंगले पर बढ़ाई गई सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी पर हमले के बाद मुंबई के मालाबार हिल इलाके में स्थित मंत्री के बंगले पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के बंगले पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच मालाबार हिल इलाके में अन्य मंत्रियों के बंगलों के बाहर गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं, मालाबार हिल इलाके के महत्वपूर्ण पॉइंट्स पर नाकाबंदी करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दिए हैं. 

Baba Siddique Shot Dead: शिबू लोंकर ही है लॉरेंस का करीबी शुभम लोंकर?

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले एक फेसबुक पोस्ट की जांच में केंद्रीय एजेंसियां जुटी हुई हैं. क्या शिबू लोंकर ही लॉरेंस बिश्नोई का करीबी शुभम रामेश्वर लोंकर है? सूत्रो के मुताबिक, ये फेसबुक हैंडल जिस शिबू लोंकर का है, उसका असली नाम शुभम लोंकर हो सकता है. शुभम लोंकर को इसी साल फरवरी के महीने में महाराष्ट्र पुलिस ने अकोला से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. जांच में शुभम लोंकर का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सामने आया था. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसकी बात विदेश में बैठे लॉरेंस के करीबी अनमोल बिश्नोई से होती है. दोनों वीडियो कॉल के ज़रिये भी बात करते थे. उस वक्त शुभम लोंकर ने ये भी क़बूल किया था कि उसकी बात वीडियो कॉल के ज़रिये लॉरेंस से भी हो चुकी है.

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचने लगे नेता

पोस्टमार्टम के बाद बाबा सिद्दीकी का शव उनके आवास पर एंबुलेंस से लाया गया है. अब एनसीपी अजित पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे भी बाबा सिद्दकी के घर पहुंचे हैं.

Baba Siddique Shot Dead: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी बाबा सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी!

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, यह पोस्ट कितना सही है इसको अभी वेरिफाई किया जाना है. पोस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का जिक्र कर लिखा गया है, "सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया है. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो सलमान खान की हेल्प करेगा, वो अपना हिसाब किताब बनाकर रखे."  


बता दें, एबीपी न्यूज इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. पोस्ट को अभी वेरिफाई किया जा रहा है. 

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम पूरा

मुंबई के कूपर अस्पताल में चल रहे बाबा सिद्दीकी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है. पोस्टमार्टम सुबह 7.00 बजे से चल रहा था. जल्द ही सिद्दीकी परिवार को बाबा सिद्दीकी का शव सौंप दिया जाएगा. 

Baba Siddique Shot Dead: तीसरे आरोपी की हुई पहचान

मुंबई क्राइम ब्रांच ने जानकारी दी है कि बाबा सिद्दीकी पर कुल 6 राउंड गोलियां चलाई गई थीं, जिनमें से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी थीं. तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सूत्र बताते हैं कि तीसरे आरोपी का नाम शिव कुमार है. आधिकारिक तौर पर अभी नाम सामने नहीं आया है, जल्द ही नाम वेरिफाई किया जाएगा.

Baba Siddique Shot Dead: 'बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजनीति करने की जरूरत नहीं'

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और उस पर विपक्षी नेताओं के बयान पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है, 'राज्य सरकार इसके दोषियों को पकड़ेगी, किसी को इस पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार जांच कर रही है, इसके बारे में चिंता न करें. यदि आप ऐसी चीजें करते हैं तो इसका मतलब है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों के प्रति आपका राजनीतिक दृष्टिकोण गैर-गंभीर है."

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं तार?

क्या बाबा सिद्दीक़ी शूटआउट में अंडरवर्ल्ड की एंट्री? क्या लॉरेंस बिश्नोई की आड़ में किसी ने निजी दुश्मनी निकाली? नए लड़के (18-24 साल) को कॉन्ट्रैक्ट पर लेकर फायरिंग कराना ये बिश्नोई गैंग का तरीका है. बाबा सिद्दीकी, सलमान खान के करीबी रहे हैं. क्या इस कनेक्शन का फायदा उठाकर गुमराह करने के लिए बिश्नोई मॉडल का इस्तेमाल किया गया? मुंबई पुलिस के टॉप अधिकारी सूत्र बता रहे हैं, लॉरेंस बिश्नोई के साथ साथ अंडरवर्ल्ड एंगल की जांच की जा रही है. पिछले महीने नामी व्यवसायी से ज़मीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में हत्या का राज़ छिपा होने से आशंका को नकारा नहीं जा सकता.

Baba Siddique Shot Dead: 'मुंबई में कोई सुरक्षित नहीं'- तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर कहा, "यह बहुत दुखद है. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. कुछ दिन पहले जब हम मुंबई गए थे, तो हमने उनसे और उनके बेटे से मुलाकात की. यह आश्चर्य की बात है कि मुंबई जैसे शहर में, खासकर बांद्रा के इलाके में, अगर वहां ऐसी घटना होती है, तो आप समझ सकते हैं कि कोई भी सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार को कानून और व्यवस्था की स्थिति पर गौर करना चाहिए."

Baba Siddique Shot Dead: 'विश्वास नहीं हो रहा कि बाबा सिद्दीकी नहीं रहे'- अजित पवार

एनसीपी चीफ अजित पवार कूपर अस्पताल पहुंचे, जहां बाबा सिद्दीकी के शव  का पोस्टमार्टम चल रहा है. यहां आकर अजित पवार ने कहा, "कल जो घटना हुई, मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा कैसे हो गया. उनका काम बहुत अच्छा था, बतौर विधायक और मंत्री भी. पुलिस मामले को देख रही है. पुलिस की टीम अलग-अलग राज्य में गई है. घटना की जांच की जा रही है."

Baba Siddique Shot Dead: स्टेट प्रोटोकॉल के तहत होगा बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री सचिवालय के जनसंपर्क कक्ष के अनुसार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिये हैं. साल 2004 से 2008 के बीच बाबा सिद्दीकी विभिन्न विभागों के राज्य मंत्री और म्हाडा के अध्यक्ष भी रहे. 

Baba Siddique Shot Dead: बिल्डर से हुए विवाद पर भी मुंबई पुलिस की नजर

मुंबई के एक बिल्डर के साथ बाबा सिद्दीकी के लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर भी मुंबई पुलिस की नजर है. यह उन पहलुओं में से एक है जिसकी जांच की जा रही है. दोनों के बीच का विवाद ज्ञानेश्वर नगर एसआरए प्रोजेक्ट को लेकर था.

Baba Siddique Shot Dead: सिक्योरिटी मिलने के बाद भी कैसे हुई हत्या?- प्रियंका चतुर्वेदी

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "बाबा सिद्दकी काफी सम्मानित नेता थे. राजनीति के अलावा उनके सभी लोगों से अच्छे संबंध थे. ये घटना दिखाती है कि महाराष्ट्र में हमारी कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अगर हम घटनाक्रम देखें तो उन्होंने 15 दिन पहले कहा था कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. उन्हें Y-श्रेणी की सुरक्षा भी दी गई थी लेकिन फिर भी इतना बड़ी विफलता होना, बांद्रा जैसे क्षेत्र में उनकी हत्या हो जाना कानून-व्यवस्था की नाकामी को दिखाता है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. क्या हो गया है हमारी मुंबई पुलिस को? जो दुनिया भर में मानी जाती है. आपने महाराष्ट्र को उस जगह लाकर छोड़ दिया है जहां न तो कानून-व्यवस्था है और न ही न्याय व्यवस्था है, केवल और केवल लूट हो रही है."

Baba Siddique Shot Dead: मुंबई पुलिस ने साधा अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क 

मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिशनोई गैंग से संबंधित केस के लिए अन्य राज्यों के पुलिस से संपर्क किया है. दिल्ली पुलिस के अलावा, यूपी पुलिस और हरियाणा पुलिस को भी संपर्क किया गया है. आरोपी के बैकग्राउंड, राज्यों में दर्ज मामले, गैंग और परिवार संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए UP और हरियाणा पुलिस को केस की जानकारी साझा की गई है.

Baba Siddique Shot Dead: 'पूरे देश में ला रहे गैंगस्टर राज'- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "मुम्बई में सरेआम NCP नेता की गोली मारकर हत्या की इस वारदात से ना केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर के लोग ख़ौफ़ज़दा हैं. दिल्ली में भी कमोबेश यही माहौल बना दिया है इन्होंने. ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं. जनता को अब इनके ख़िलाफ़ खड़ा होना ही पड़ेगा."

Baba Siddique Shot Dead: विजय वडेट्टीवार ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

कूपर अस्पताल पहुंचे कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. जान जा रही हैं और CM कह रहे हैं बक्सा नहीं जाएगा. अब सभी को बुलेट प्रूफ जैकेट देने की जरूरत है, क्योंकि सब कानून व्यवस्था सब फेल हो गई है."

Baba Siddique Shot Dead: किला कोर्ट में पेश होंगे आरोपी

बाबा सिद्दीकी शूटआउट केस के आरोपियों को मुंबई के किला कोर्ट में आज दोपहर 1 बजे पेश किया जाएगा. फिलहाल क्राइम ब्रांच लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं. 

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "जो हुआ वह दुखद है. बाबा सिद्दीकी की दर्दनाक हत्या हुई. महाराष्ट्र में ये क्या हो रहा है? कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. महाराष्ट्र को लेकर जो राहुल गांधी ने कहा, वह बिल्कुल सही कहा है."

Baba Siddique Shot Dead: दिल्ली पुलिस की एक टीम आएगी मुंबई

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम मुंबई आएगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्पेशल सेल की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जा रही है, जो बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के लिए मुंबई जाएगी.

Baba Siddique Shot Dead: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी ढाई लाख की सुपारी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में आरोपियों ने क्राइम ब्रांच को बताया है कि वह पंजाब जेल में बंद थे. उसी समय जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य से उनकी पहचान हुई. बातचीत के बाद सभी बिश्नोई गैंग में शामिल हो गए. बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए शूटर्स को ढाई से तीन लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. हत्या के बाद आरोपी एक दूसरे में पैसों का बंटवारा करने वाले थे. 

Baba Siddique Shot Dead: अजित पवार पहुंच रहे कूपर हॉस्पिटल

एनसीपी चीफ अजित पवार कूपर अस्पताल के लिए निकल गए हैं. इसी अस्पताल में बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमार्टम जारी है. 

Baba Siddique Shot Dead: पूर्व मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने जताया शोक

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर मुंबई के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे ने सोशल मीडिया पोस्ट किया उन्होंने लिखा, "बाबा सिद्दीकी से जुड़ी दुखद घटना के बारे में सुनकर गहरा सदमा और दुख हुआ. मैं उन्हें डीसीपी के दिनों से जानता था, वे विनम्र और मिलनसार थे. हाल ही में, उन्होंने वर्सोवा में कांग्रेस सदस्यों से मेरी उम्मीदवारी के बारे में उत्साहजनक बात की, मेरी हार्दिक संवेदना."

Baba Siddique Shot Dead: शूटर्स को किया गया था एडवांस पेमेंट

बाबा सिद्दीकी को मारने वाले शूटर्स एक-डेढ़ महीने पहले ही मुंबई आ गए थे और कई बार शूटआउट करने की कोशिश कर चुके थे. दशहरा पर मौका पा कर हमलावरों ने फायरिंग कर दी. पूछताछ में पता चला है कि इसके लिए शूटर्स को एडवांस पेमेंट के साथ-साथ कूरियर से पिस्तौल डिलीवर की गई थी. 

Baba Siddique Shot Dead: आज रात 8.30 बजे सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे बाबा सिद्दीकी

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को रविवार (13 अक्टूबर) को रात 8.30 बजे मरीन लाइन्स स्टेशन के अंतर्गत बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. नमाज-ए-जनाजा शाम 7.00 बजे मगरिब की नमाज के बाद पाली नाका, बांद्रा में होगी. 

Baba Siddique Shot Dead: दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल मुंबई पुलिस के संपर्क में

गिरफ्तार शुटर्स के लॉरेश विश्नोई गैंग से ताल्लुक रखने की बात सामने आने के बाद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट भी मुम्बई पुलिस के संपर्क में है.

Baba Siddique Shot Dead: दशहरा ड्यूटी कर लगे पुलिकर्मियों ने शूटर्स को पकड़ा

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल पर 6 गोलियां मिली हैं. यानी शूटरों ने 6 गोलियां मारी थीं. इसमें से 2 बुलेट बाबा सिद्दीकी के सीने में लगीं. वहीं, 1 गोली पास में खड़े एक शख्स के पैर में लगी. गोली चलाने वाले तीनों शूटर भाग रहे थे, तभी कुछ दूर पर दशहरा के लिए तैनात पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया. हालांकि, भीड़ का फायदा उठाते हुए तीसरा फरार हो गया.

Baba Siddique Shot Dead: लीलावती अस्‍पताल के समाने बाबा सिद्दीकी के समर्थकों की भीड़

बाबा सिद्दीकी की हत्‍या पर मुंबई में माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है. बाबा सिद्दीकी के समर्थक लीलावती अस्‍पताल के सामने डटे हुए हैं और समझाइश के बाद भी हटने को तैयार नहीं हैं. मुंबई पुलिस पूरी कोशिश में है कि अस्पताल के सामने से भीड़ को कम किया जाए और समर्थकों को शांतिपूर्ण तरह से हटाया जा सके.

Baba Siddique Shot Dead: 'मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा होना चाहिए'- नवाब मलिक

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर नवाब मलिक ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "वह हम लोग के परिवार के सदस्य थे. घटना के पीछे कौन लोग हैं, इसका खुलासा होना चाहिए."

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के निधन पर अजित पवार ने जताया शोक

एनसीपी चीफ अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "एनसीपी नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे सहयोगी और लंबे समय तक विधानमंडल में रहे बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दुखद है. मुझे यह जानकर सदमा लगा कि इस घटना में उनकी मौत हो गई.' मैंने अपना अच्छा सहकर्मी, मित्र खो दिया है.' मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

Baba Siddique Shot Dead: आरोपी लॉरेसं बिश्नोई गैंग से जुड़े, 30 दिन से कर रहे थे रेकी

मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच ने दाा किया है कि पूछताछ में आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े होना बताया है. आरोपी पिछले 25-30 दिन से उस इलाके की रेकी कर रहे थे. तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर आए थे. बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने से पहले तीनों कुछ समय वहीं उनका इंतज़ार भी कर रहे थे. पुलिस को शक है कि कोई और भी था जो आरोपियों को जानकारी मुहैया करवा रहा था. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह जो कि हरियाणा का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

Baba Siddique Shot Dead: सुबह 7.00 बजे पोस्टमार्टम

बाबा सिद्दीक़ी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल लाया जा चुका है. यहां सुबह 7.00 बजे बॉडी का पोस्टमार्टम शुरू होगा, जिसकी वीडियोग्राफ़ी भी की जाएगी. 

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महायुति सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गुनगहार को सपोर्ट किया जाता है, इसलिए ऐसी घटना हो रही है. डीडीपी रशिम शुव्ला की अंसवैधानिक नियुक्ति हुई है. मुख्यमंत्री और मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.

Baba Siddique Shot Dead: रात 11.27 बजे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या- लीलावती अस्पताल

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे बाबा सिद्दीकी को यहां लाया गया था. उन्हें यहां लाते ही उनका इलाज शुरू किया गया लेकिन उनकी धड़कन नहीं चल रही थी, फिर हमारी तरफ से पूरी कोशिश की गई और करीब 11.27 बजे बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया था. डॉक्टर्स ने बताया कि दो गोली उन्हें लगी, जिसमें एक गोली उनके सीने में लगी.

Baba Siddique Shot Dead: रात 11.27 बजे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या- लीलावती अस्पताल

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे बाबा सिद्दीकी को यहां लाया गया था. उन्हें यहां लाते ही उनका इलाज शुरू किया गया लेकिन उनकी धड़कन नहीं चल रही थी, फिर हमारी तरफ से पूरी कोशिश की गई और करीब 11.27 बजे बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया था. डॉक्टर्स ने बताया कि दो गोली उन्हें लगी, जिसमें एक गोली उनके सीने में लगी.

Baba Siddique Shot Dead: शूटर्स ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

बाबा सिद्धकी की हत्या के मामले के बाद मुंबई में हड़कंप मच गया है. दरअसल, बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्धकी रात 9 बजे तक खेरवाड़ी स्थित अपने कार्यालय में थे. करीब 9:30 बजे दोनों एक साथ घर जाने वाले थे लेकिन अचानक जीशान सिद्दीकी को फोन आया तो जीशान सिद्दीकी पहले तो खेरवाड़ी जाने के लिए ऑफिस से निकल गए. इसके बाद बाबा सिद्दकी की कार ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर खड़ी थी. लोगों से मिलते समय बाबा सिद्दकी की कार पास ही थी कि अचानक बम फटने की आवाज आई और काफी धुआं निकला. इसके फौरन बाद  गोलियों की तेज आवाज सुनाई दी. कार्यकर्तओं ने सिद्दीकी को खून में लथपथ पाया.

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, शुरुआती जांच में खुलासा

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या के पीछे एसआरए विवाद से जुड़ा संपत्ति विवाद है.

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के पास थी Y कैटेगरी की सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी को 15 दिन पहले धमकी मिली थी, जिसके बाद जीशान सिद्दीकी को Y कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई. जिस समय बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई गई उस समय जीशान सिद्दीकी की गाड़ी आगे थी और बाबा सिद्दीकी की गाड़ी पीछे थी.

Baba Siddique Shot Dead: ये सदमा पहुंचाने वाली खबर- मल्लिकार्जुन खरगे

मुंबई के बांद्रा में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी सरेआम हत्या पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन की खबर सदमा पहुंचाने वाली है. इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए. दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. जवाबदेही सर्वोपरि है."

Baba Siddique Shot Dead: कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त- आदित्य ठाकरे

बाबा सिद्दीकी की सरेआम हत्या पर आदित्य ठाकरे ने कहा, "बाबा सिद्दीकी जी की हत्या बहुत ही दुखद है. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. यह दुखद है कि यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. प्रशासन, कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है."

Baba Siddique Shot Dead: जेजे अस्पताल में होगा बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम

बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम जेजे अस्पताल में किया जाएगा. गोली लगने के कारण हुई मौत का पोस्टमॉर्टम जेजे अस्पताल में किया जाएगा. पूरे शव परीक्षण की वीडियोग्राफी की जाएगी. डॉक्टरों का एक पैनल शव परीक्षण करेगा.

Baba Siddique Shot Dead: जिंदादिल इंसान थे बाबा सिद्दीकी- जीतन राम मांझी

एनसीपी नेती के मर्डर पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार से ताल्लुक़ रखने वाले एनसीपी के बड़े लीडरान में शामिल बाबा सिद्दीकी साहब के कत्ल की खबर बेहद गमजदा कर देने वाली है. वह एक जिंदादिल इंसान थे. पाक परवरदिगार से दरखास्त है कि उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में ऊंचा मुकाम दें और उनके चाहने वालों को सब्र अता करें.

Baba Siddique Shot Dead: लीलावती अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल बुलाया गया

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लीलावती अस्पताल के बाहर भारी तादाद में पुलिस बल बुलाया गया. लीलावती अस्पताल में बड़ी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.

Baba Siddique Shot Dead: हमले में बाल बाल बचे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी

इस हमले में विधायक जीशान सिद्दीकी बाल-बाल बच गए. बाबा सिद्दकी और जिशान सिद्दकी खेरवाड़ी के पास अपने ऑफिस में थे. वे घर जाने के लिए एक साथ निकलने वाले थे, लेकिन जीशान का फोन आ गया और उन्हें तुरंत निकलना पड़ा. जीशान सिद्दकी ऑफिस से बाहर निकले और 5 मिनट के अंदर बाबा सिद्दकी पर हमला हो गया.

Baba Siddique Shot Dead: हम बहुत हैरान हैं- इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "ये घटना बहुत हैरान करने वाली है कि मुंबई जैसे महानगर में दिन दहाड़े सत्ता से जुड़े एक नेता की हत्या होती है. ये अपने आप में बहुत बड़ा सवालिया निशान है. सरकार अपने नेताओं को सुरक्षित रख पाने में सक्षम नहीं है तो फिर मुंबई और महाराष्ट्र में सुरक्षित कौन हैं?. हम बहुत हैरान हैं."

Baba Siddique Shot Dead: यह घटना बहुत ही चिंताजनक है- छगन भुजबल

अजित गुट के नेता की हत्या के बाद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, "बहुत ही चौंकाने वाली खबर. एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई में अज्ञात लोगों द्वारा अंधाधुंध गोली मारकर उनकी हत्या कर देने की खबर बहुत ही चौंकाने वाली और मन को झकझोर देने वाली है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भायखला तालुका अध्यक्ष सचिन कुर्मी की हत्या को अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, यह घटना बहुत ही चिंताजनक है."

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी को 15 दिन पहले मिली थी धमकी

बाबा सिद्दीकी को करीब दो हफ्ते पहले धमकी भरी चिट्ठी आई थी, धमकी भरे मेसेज के बाद पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई थी. हालांकि कोई केटेगरी सुरक्षा उनके पास नहीं थी.

Baba Siddique Shot Dead: शिल्पा शेट्टी लीलावती अस्पताल पहुंचीं

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिल्मी सितारों का भी अस्पताल में पहुंचने का सिलसिला जारी है. सलमान खान और संजय दत्त के बाद अब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी लीलावती अस्पताल में पहुंची हैं.

Baba Siddique Shot Dead: 3 में से 2 गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लगीं

बाबा सिद्धकी के सीने पर दो गोली लगी थी. एक गोली पैर में लगी. मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीने में गोली लगने से बाबा सिद्धकी की मौत हुई है.

Baba Siddique Shot Dead: लीलावती अस्पताल पहुंच रहे बाबा सिद्दीकी के परिवार के लोग

बाबा सिद्दीका का परिवार धीरे धीरे अस्पताल पहुच रहा है. थोड़ी देर पहले बाबा सिद्दीकी की बहन और बहनोई लीलावती अस्पताल में पहुंचे. कांग्रेस नेता भाई जगताप भी अस्पताल पहुंचे हैं.

Baba Siddique Shot Dead: 9.9 MM की पिस्टल का किया था इस्तेमाल

बाबा सिद्दीकी पर शूटर्स ने 9.9 MM पिस्टल से फायरिंग की थी. पुलिस ने ये पिस्टल बरामद कर ली है. आरोपियों ने 5 राउंड फायर किया था, जिनमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. 

Baba Siddique Shot Dead: ये बिल्कुल अस्वीकार्य है- सुप्रिया सुले

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "चौंकाने वाली खबर! बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. कथित तौर पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है."

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करना दुखद- शरद पवार

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर एनसीपी (एसपी) के मुखिया शरद पवार ने कहा कि प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करना दुखद है. अगर गृह मंत्री और शासक राज्य को इतनी नरमी से आगे बढ़ाएंगे तो यह आम लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. इसकी न सिर्फ जांच करने की जरूरत है बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सत्ता में बैठे लोगों को पद छोड़ने की भी जरूरत है. बाबा सिद्दीकी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.

Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय- असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने एनसीपी नेता की मौत पर कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है. यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है. अल्लाह उन्हें मगफिरत अता करे. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

Baba Siddique Shot Dead Live: मैंने अपना मित्र खो दिया- अजित पवार

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अजित पवार ने कहा कि एनसीपी नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी जो लंबे समय तक विधायक रहे हैं उन पर फायरिंग की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है. मुझे यह जानकर सदमा लगा कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई. मैंने अपना अच्छा सहकर्मी, मित्र खो दिया है. मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. घटना की गहनता से जांच कराई जाएगी और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Baba Siddique Shot Dead Live: बाबा सिद्दीकी साथ मौजूद शख्स के भी लगी गोली

बाबा सिद्दीकी के साथ मौजूद एक और व्यक्ति को भी पैर में गोली लगी है. उनका इलाज भी लीलावती अस्पताल में किया जा रहा है. 

Baba Siddique Shot Dead Live: संजय दत्त भी पहुंचे लीलावती अस्पताल

बाबा सिद्धिकी को गोली लगने की खबर के बाद अभिनेता संजय दत्त भी लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. उन्हें अस्पताल से निकलकर अपनी कार में बैठकर जाते हुए देखा गया. सलमान खान की तरह संजय दत्त भी बाबा सिद्दीकी के काफी करीबी रहे हैं.

Baba Siddique Shot Dead Live: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने जताया दुख

बाबा सिद्दीकी की मौत पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. 

Baba Siddique Shot Dead Live: बाबा सिद्दीकी के शूटर्स की तस्वीर सामने आई

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन में से दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है. शूटर्स की तस्वीर सामने आई है.



Baba Siddique Shot Dead Live: अजित पवार पुणे से बांद्रा मुंबई के लिए निकले

बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनकर अजित पवार पुणे से बांद्रा मुंबई के लिए निकल गए हैं. सिद्दीकी ने इस साल फरवरी में ही कांग्रेस का साथ छोड़ अजित गुट का दामन थामा था.

Baba Siddique Shot Dead Live: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर क्या बोले CM शिंदे

बाबा सिद्दिकी की हत्या पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर और डॉक्टर से जानकारी ली है.

Baba Siddique Shot Dead Live: उद्धव ठाकरे गुट ने शिंदे सरकार को घेरा

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शिवसेना (यूबीटी) ने हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अगर हमारे शहर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, अगर सरकार के नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी? अगर वे अपने विधायकों और पूर्व मंत्रियों को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं, तो गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए."

Baba Siddique Shot Dead Live: बाबा सिद्दिकी पर हमला करने वाले शूटर्स गिरफ्तार

बाबा सिद्दिकी पर हमला करने वाले शूटर्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें एक शूटर हरियाणा और एक यूपी का है. शूटर्स से पूछताछ की जा रही है.

Baba Siddique Shot Dead Live: मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

मुंबई के बांद्रा में एनसीपी अजित पवार गुट के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास शूटर्स ने उनपर फायरिंग कर दी.

बैकग्राउंड

Baba Siddique Shot Dead Live Updates: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शूटर्स ने उनपर तीन राउंड फायरिंग कर दी, जिसके बाद लीलावती अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे बाबा सिद्दीकी को यहां लाया गया था. उन्हें यहां लाते ही उनका इलाज शुरू किया गया लेकिन उनकी धड़कन नहीं चल रही थी, फिर हमारी तरफ से पूरी कोशिश की गई और करीब 11.27 बजे बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया था. डॉक्टर्स ने बताया कि दो गोली उन्हें लगी, जिसमें एक गोली उनके सीने में लगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.