Baba Siddique Murder Case: एनीसीपी के सीनियर नेता रहे बाबा सिद्दीकी के हाई प्रोफाइल मर्डर केस में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में जो बताया, वह चौंकाने वाला है. शिवकुमार गौतम ने बताया कि 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद वह लीलावती अस्पताल पहुंचा था, जहां उनका इलाज चल रहा था. 


आरोपी शूटर शिवकुमार लीलावती अस्पताल के बाहर हड़कंप के बीच करीब आधे घंटे तक रुका रहा, ताकि यह कंफर्म कर सके कि उनकी मौत हो गई है या नहीं. अस्पताल के बाहर खड़े रह कर ही वह बाबा सिद्दीकी की गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी जुटाता रहा. यह जानने पर कि सिद्दीकी के बचने की संभावना नहीं है, तब शूटर गौतम अस्पताल से निकल गया. 


फोन पर मिली बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर
आरोपी शूटर रिक्शा लेकर कुर्ला स्टेशन गया और फिर ठाणे के लिए एक लोकल ट्रेन पकड़ी. ठाणे से पुणे एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करते समय उसे अपने मोबाइल पर बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिली. 


शर्ट बदल कल घटनास्थल पर वापस गया था शूटर
आरोपी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद आरोपी शूटर ने अपनी शर्ट बदली और घटनास्थल पर वापस आया. यहां करीब 20 मिनट तक हंगामा देखा. फिर बाबा सिद्दीकी की हालत पर नजर रखने के लिए वह ऑटो से लीलावती अस्पताल गया और वहां 30 मिनट तक रुका. जब उसे बताया गया कि बाबा सिद्दीकी के बचने की संभावना बहुत कम है, तो वह अस्पताल से चला गया.


शूटआउट के बाद वैष्णो देवी जाने वाले थे आरोपी
आरोपी शिवकुमार गौतम ने यह भी खुलासा किया कि योजना के अनुसार उसे, धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिलना था. वहां बिश्नोई गैंग का एक सदस्य उन्हें वैष्णो देवी ले जाने वाला था. हालांकि, यह योजना फेल हो गई क्योंकि घटनास्थल पर दो शूटर पकड़े गए.


शूटआउट के बाद लखनऊ और फिर बहराइच चला गया
शूटर शिवकुमार गौतम ने बताया कि पुणे से निकलने के बाद वह उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ जो मनमाड, उज्जैन, झांसी से होते हुए लखनऊ पहुंची. लखनऊ उतर कर वह रोडवेज़ बस से बहराइच चला गया. 


यह भी पढ़ें: Mumbai Bomb Threat: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, कॉलर ने कहा, 'मोहम्मद नाम का शख्स...'