Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लगातार नेताओं और उनके समर्थकों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच DesignBoxed के सह-संस्थापक और NCP पोल स्ट्रैटिजिस्ट नरेश अरोड़ा ने बाबा सिद्दीकी के असामयिक निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने एनसीपी नेता सिद्दीकी से आखिरी मुलाकात का भी जिक्र किया है.


एनसीपी चुनाव रणनीतिकार नरेश अरोड़ा ने बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनसे अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि दिग्गज नेता के निधन से उन्हें सदमा लगा है. अरोड़ा ने एक भावुक वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें उन्हें और बाबा सिद्दीकी को एनसीपी के लिए चुनावी रणनीति और भविष्य की योजनाओं के बारे में गर्मजोशी से बातचीत करते देखा जा सकता है.






नरेश अरोड़ा ने बाबा सिद्दीकी को किया याद


उन्होंने आगे कहा, ''अभी परसों मैं और बाबा सिद्दीकी जी कुछ चीजों पर चर्चा करने के लिए कल शाम को मिलने की योजना बना रहे थे लेकिन किस्मत की अन्य दुखद योजनाएं थीं, जिन्होंने मुझे चौंका दिया, मुझे सुन्न कर दिया. जब कोई बाबा सिद्दीकी की तरह चला जाता है, तो हम उनके जीवन की गुणवत्ता पर आश्चर्यचकित रह जाते हैं. बाबा सिद्दीकी बहुत जल्दी चले गए, लेकिन उन्होंने सपनों और प्यार से भरा जीवन जीया.'' 


12 अक्टूबर को रात में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या


बता दें कि अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्टूबर) रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्दीकी को शनिवार रात गोली लगने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा पाने में नाकाम रहे.


छात्र जीवन से ही कांग्रेस का सदस्य रहे बाबा सिद्दीकी इस साल फरवरी में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP में शामिल हो गए थे. बहरहाल पुलिस सभी एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कई टीमें अलग-अलग राज्यों में भेजी गई हैं.


ये भी पढ़ें:


मुंबई पुलिस का Real सिंघम, बाबा सिद्दीकी के शूटर्स को पकड़ने में लगाई जान की बाजी, कौन हैं वो जांबाज सिपाही