(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कुछ महीने पहले ही जेल से आया था बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी गुरमेल, जमानत से परिवार भी अनजान
Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाइयों में जुटी हुई है. इस हाईप्रोफाइल केस में तीन युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है.
Baba Siddique Shot Dead: पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद मुंबई पुलिस जगह-जगह तलाशी ले रही है क्योंकि तीन में से एक आरोपी फरार है. इस घटना में किसका हाथ है, पुलिस इसका भी पता लगा रही है. इस बीच पकड़ गए एक आरोपी के बारे में जानकारी मिल रही है कि उसके हरियाणा के कैथल से तार जुड़े हुए हैं.
आरोपी गुरमेल कैथल के नरड गांव का रहने वाला है. उसे पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. वह अपने घर यह कहकर निकला था कि हरिद्वार जा रहा है. उसके खिलाफ हत्या का एक और मामला दर्ज है और वह जेल में बंद था.
12 हजार के लिए कर दी युवक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक साल 2019 में गांव के ही एक युवक की 12 हजार रुपए लेकर हत्या कर दी थी. वह कैथल जेल में बंद था. कुछ महीने पहले ही जमानत पर घर आया था. घर वालों का दावा है कि जेल जाने पर उसे बेदखल कर दिया गया था. जमानत पर जब वह बाहर आया था तो घर वालों से उसने कहा था कि वह हरिद्वार जा रहा है. हालांकि वह हरिद्वार की जगह मुंबई चला गया. बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों से उसके संबंध थे.
दादी ने घर से निकाल दिया था
आरोपी गुरमेल की दादी ने मीडिया को बताया कि वह क्या करता था हमें नहीं पता. वह कभी-कभी आता था. इस घटना में हमारा कोई दोष नहीं है. हमने उसे बेदखल कर दिया था. गुरमेल के घर में दादी के अलावा छोटा भाई भी है. वहीं, गांव के सरपंच महिंदर सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस आई थी पूछताछ करने लेकिन वह फरार है. कुछ महीने पर हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था, कहां रहता है ये किसी को नहीं पता.
ये भी पढे़ं- 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना धोखा', विधानसभा चुनाव को लेकर भी शरद पवार का बड़ा दावा