Baba Siddique Shot Dead In Mumbai: महाराष्ट्र में शनिवार को एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस तरह एक हफ्ते में अजित पवार की पार्टी एनसीपी के दो बड़े नेताओं की हत्या हो चुकी है. इससे पहले मुंबई के भायखला इलाके में एनसीपी नेता सचिन कुर्मी के हत्या कर दी गई थी.


सचिन कुर्मी की रात में ही मुंबई के भायखला इलाके में हत्या कर दी गई थी. तब मुंबई पुलिस ने बताया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से सचिन की हत्या कर दी. बाद में सचिन कुर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.


पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें एक आनंद उर्फ आन्या काले है. इसके खिलाफ भायखला पुलिस स्टेशन में 6 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा अग्रिपाड़ा पुलिस स्टेशन, एंटोप हिल पुलिस स्टेशन और धारावी पुलिस स्टेशन में एक एक मामले दर्ज हैं. 


विजय काकड़े उर्फ पक्या के खिलाफ भायखला पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज है. वहीं, प्रफुल्ल पाटकर के खिलाफ भायखला पुलिस स्टेशन, एंटोप हिल पुलिस स्टेशन और धारावी पुलिस स्टेशन में एक एक मामले दर्ज हैं. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.


वहीं अब बाबा सिद्दीकी की शनिवार को बांद्रा पूर्व में निर्मल नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला किया. सिद्दीकी पर अंधाधुंध कई राउंड गोलियां चलाई गईं. उन्हें दो-तीन गोलियां लगीं, जिनमें से एक सीने में लगी. पास में खड़े एक सहयोगी को भी पैर में गोली लगी.


हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए. गोलीबारी के बाद उनके सहयोगियों और अन्य लोगों ने उन्हें बांद्रा पश्चिम के लीलावती अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या की एनसीपी प्रमुख और डिप्टी सीएम अजित पवार ने निंदा की है.