Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा ईस्ट में शनिवार शाम अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की. बाद में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री को पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिकारी ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर यह घटना हुई. अधिकारी ने कहा, ‘‘दो से तीन गोलियां चलाई गईं. मामले की जांच जारी है.’’ सिद्दीकी हाल में कांग्रेस छोड़कर NCP में शामिल हुए थे. 


इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे. मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गोलीबारी में 9.9 MM की पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया.


सीएम शिंदे ने क्या कहा?
उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं. तीसरा आरोपी फरार है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'


NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया किया, "चौंकाने वाली खबर! बाबा सिद्दीकी नहीं रहे। कथित तौर पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है!"


बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे है लॉरेंस विश्नोई गैंग? सलमान खान की वजह से उतारा मौत के घाट!