Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री और एनसीपी अजित पवार गुट के दिग्गज नेता रहे बाबा सिद्दीकी की बीच रास्ते गोली मार कर हत्या कर दी गई. शनिवार (12 अक्टूबर) की रात 9.30 बजे के करीब दशहरा का जश्न मनाया जा रहा था और आतिशबाजी चल रही थी. इसी दौरान बेटे ज़ीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर कोलगेट ग्राउंड निर्मल नगर में बाबा सिद्दीकी की कार पर तीन हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.


इस वारदात में बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगीं. एनसीपी नेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. फायरिंग के दौरान बाबा सिद्दीकी के साथ एक व्यक्ति मौजूद था, जिसके पैर में गोली लगी है. उसे भी लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 


9.9MM पिस्तौल का इस्तेमाल
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग करने के लिए आरोपियों ने 9.9 MM पिस्टल का इस्तेमाल किया था. जो दो आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें से एक हरियाणा और एक उत्तर प्रदेश का है. तीसरा आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लग गई हैं.


लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन की जांच
पुलिस एक ओर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का हाथ होने की शंका पर भी जांच कर रही है. क्योंकि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के अच्छे दोस्त थे. जब सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी मिली थी, तब बाबा सिद्दीकी ने उनकी मदद की थी. माना जा रहा है कि यह सलमान खान की मदद करने का बदला हो सकता है. अब पुलिस शूटर्स से लॉरेंस बिश्नोई के बारे में पूछताछ कर रही है.


संजय दत्त और सलमान खान पहुंचे अस्पताल
बाबा सिद्दीकी को गोली लगने की खबर के बाद अभिनेता संजय दत्त भी लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. उन्हें अस्पताल से निकलकर अपनी कार में बैठकर जाते हुए देखा गया. सलमान खान की तरह संजय दत्त भी बाबा सिद्दीकी के काफी करीबी रहे हैं. 


इसके अलावा, सलमान खान फिल्म सिटी में बिग बॉस के लिए शूटिंग कर रहे थे. बाबा सिद्दीकी को गोली लगने की खबर सुनकर उन्होंने भी शूटिंग बीच में छोड़ी और लीलावती अस्पताल पहुंचे. 


बाबा सिद्दीकी का परिवार पहुंच रहा अस्पताल
बाबा सिद्दीकी का परिवार धीरे-धीरे अस्पताल पहुंने लगा है. बेटे ज़ीशान सिद्दीकी साथ ही थे. इसके बाद बाबा सिद्दीकी के बहन और बहनोई भी अस्पताल आ गए हैं. 


यह भी पढ़ें: कौन थे NCP के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी, जिनकी मुंबई में गोली मारकर हुई हत्या