Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के  नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या मामले में गिरफ्तार एक आरोपी प्रवीण लोनकर (Pravin Lonkar) को आज (14 अक्टूबर) मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया. प्रवीण को कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. प्रवीण की गिरफ्तारी पुणे से हुई थी.


प्रवीण लोनकर के वकील प्रशांत बडकर ने मीडिया को बताया, ''अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. उसे 21 अक्टूबर तक कस्टडी में भेज दिया गया है.'' उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया. उसका चेहरा काले कपड़े से ढंक कर रखा गया था. बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. 






अब पुलिस को फेसबुक पोस्ट करने वाले की तलाश


दरअसल, जिस शुभम लोनकर ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट डाला था, प्रवीण उसी का भाई है. पुलिस का कहना है कि प्रवीण ने शुभम के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. शुभम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला सोशल मीडिया पोस्ट डाला था.


एक आरोपी ने खुद को बताया था नाबालिग


पुलिस ने अब तक गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार किया है. गरमेल हरियाणा और धर्मराज यूपी का रहने वाला है. धर्मराज और गुरमेल को कल कोर्ट में पेश किया गया था जहां धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया था. इसके बाद उसका आधार कार्ड कोर्ट ने मंगवाया था ताकि उसके उम्र की पुष्टि हो सके. इस दौरान कोर्ट में सुनवाई भी कुछ समय के लिए रोक दी गई थी. दोनों आरोपियों को भी 21 अक्टूबर तक रिमांड में भेजा गया है.


बाबा सिद्दीकी को दशहरे की रात 9.30 बजे के करीब गोली मार दी गई थी. उनपर तब हमला हुआ था जब वह अपने बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और रात 11.30 बजे के करीब उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 


ये भी पढ़ें- टोल टैक्स मुफ्त होने के बाद मुंबई में कितनी गाड़ियों को होगा फायदा? जानें सबकुछ