Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक घटना बताया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी, जो लंबे समय तक विधायक रहे हैं, उनपर फायरिंग की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है. मुझे यह जानकर सदमा लगा कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई. मैंने अपना अच्छा सहकर्मी, मित्र खो दिया है.


उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. घटना की गहनता से जांच कराई जाएगी और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अजित पवार ने यह भी कहा कि हमले के पीछे के मास्टरमाइंड का भी पता लगाया जाएगा."


अजित पवार ने आगे कह, "बाबा सिद्दीकी के निधन से हमने एक अच्छा नेता खो दिया है, जिन्होंने अल्पसंख्यक भाइयों के लिए लड़ाई लड़ी और सर्व-धार्मिक सद्भाव के लिए प्रयास किया. उनका निधन एनसीपी के लिए बड़ी क्षति है."


उपमुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, "जीशान सिद्दीकी, सिद्दीकी परिवार और उनके कार्यकर्ताओं के दुख में मैं भी शामिल हूं."


बता दें कि  मुंबई के बांद्रा ईस्ट में शनिवार शाम तीन अज्ञात व्यक्तियों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के पूर्व मंत्री को पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर यह गोलीबारी हुई. 


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया है कि मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने उन्हें जानकारी दी है कि दो कथित शूटर को हिरासत में लिया गया है. वहीं एक फरार बताया जा रहा है.