Baba Siddique News: बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्याकांड मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार (13 अक्टूबर) किला कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड मांगी. इन आरोपियों के पास से 28 जिंदा कारतूस बरामद हुई है. पुलिस ने कोर्ट को रिमांड मांगने की वजह बताते हुए कहा कि 14 दिन की रिमांड इसलिए चाहिए क्योंकि हमको यह पता लगाना है कि इनका मकसद बाबा सिद्दीकी को ही मारना था या इनके निशाने कोई और भी था ?


पुलिस ने कोर्ट से कहा कि आरोपियों ने पुणे और मुंबई में रहकर बाबा सिद्दीकी की रेकी की थी, आरोपियों को हथियार कहां से मिला था और किसने मुहैया कराया था यह पता लगाना जरूरी है. आरोपी ने भी माना है कि वे राज्य के पूर्व राज्य मंत्री रह चुके हैं इसलिए यह अपराध गंभीर अपराध श्रेणी में आता है, अब तक पूछताछ के दौरान आरोपी अपना नाम भी अलग-अलग बता रहे हैं. 


एक आरोपी ने खुद को बताया नाबालिग
आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी धर्मराज कश्यप ने दावा किया कि वह नाबालिग है और उसकी उम्र 17 साल है. जिसकी जानकारी सरकारी पक्ष ने अदालत को दी. आरोपियों के पास से जो आधार कार्ड प्राप्त हुए हैं उसमें आरोपी धर्मराज कश्यप की उम्र 19 साल है जिसके बाद जज ने पुलिस अधिकारी से कहा कि आरोपी का आधार कार्ड अदालत में पेश किया जाए. 


आधार कार्ड की जांच के लिए रोकी गई कोर्ट की सुनवाई
अधिकारियों ने जानकारी दी कि आरोपी का आधार कार्ड क्राइम ब्रांच दफ्तर में है जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई रोकते हुए कहा कि पहले उन्हें आरोपी का आधार कार्ड दिखाया जाए. इसके बाद दोबारा सुनवाई शुरू हुई. बाबा सिद्दीकी को मुंबई में शनिवार रात को गोली मार दी गई थी. हत्या का दो आरोपी पकड़ा गया लेकिन तीसरा अभी भी फरार चल रहा है.


ये भी पढ़ें- कुछ महीने पहले ही जेल से आया था बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी गुरमेल, जमानत से परिवार भी अनजान