Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर संजय निरुपम बोले- 'दिल दहला देनेवाली घटना, बाबा को...'
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर संजय निरुपम ने कहा कि बाबा को भूलना आसान नहीं होगा. विनम्र श्रद्धांजलि बाबा भाई. याद आते रहोगे.
Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हुई हत्या पर संजय निरुपम की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 'दिल दहला देनेवाली घटना. पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या. एक जिंदादिल इंसान. हमेशा हंसमुख.'
संजय निरुपम ने बाबा सिद्दीकी को याद करते हुए आगे कहा, "बेफ़िक्री फितरत के धनी. मेरा अच्छा दोस्त. बाबा को भूलना आसान नहीं होगा. विनम्र श्रद्धांजलि बाबा भाई. याद आते रहोगे."
दिल दहला देनेवाली घटना.
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 12, 2024
पूर्व कॉंग्रेस नेता और मंत्री बाबा सिद्दीक़ी की गोली मारकर हत्या.
एक ज़िंदादिल इंसान.हमेशा हंसमुख.बेफ़िक्री फ़ितरत के धनी.
मेरा अच्छा दोस्त.
बाबा को भूलना आसान नहीं होगा.
विनम्र श्रद्धांजलि बाबा भाई.
याद आते रहोगे.#BabaSiddiqui pic.twitter.com/BwjoGS0o8L
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की शनिवार को बांद्रा पूर्व में निर्मल नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, उनके कार्यालय के बाहर कम से कम दो-तीन लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला किया. जैसे ही वह कार्यालय पर पहुंचे हमलावर दौड़ते हुए आए और व्यवसायी-सह-राजनेता सिद्दीकी पर अंधाधुंध कई राउंड गोलियां चलाईं. उन्हें दो-तीन गोलियां लगीं, जिनमें से एक सीने में लगी. पास में खड़े एक सहयोगी को भी पैर में गोली लगी.
घटना रात करीब 9.30 बजे की है. हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए. शुरू में लोगों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्योंकि जगह-जगह पुतला दहन के कारण पटाखों की आवाजों में गोलियों की आवाज कहीं खो गई. जैसे ही कुछ लोगों को एहसास हुआ कि गोलीबारी हुई है, उनके सहयोगियों और अन्य लोगों ने उन्हें बांद्रा पश्चिम के लीलावती अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर एनसीपी के प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी दुख जताया है और कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.