'साबरमती जेल में बंद एक व्यक्ति...', बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी
Baba Siddique Shot Dead: शिवसेना यूबीटी ने नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में कहा कि महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था ऐसी गिरावट पहली नहीं देखी गई.
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: शिवसेना-यूबीटी की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने पर मुंबई पुलिस को घेरा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''एक व्यक्ति जो गुजरात के साबरमति जेल में बंद है वह लगातार मुंबई में कॉन्ट्रैक्ट कीलिंग को अंजाम दे रहा है. हमारी मुंबई पुलिस इतनी असहाय नहीं थी क्योंकि ऐसा लगता है कि गुजरात की जोड़ी राज्य के सीएम के रूप में काम कर रही है.''
प्रियंका चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''महाराष्ट्र ने कानून-व्यवस्था में इस स्तर की गिरावट नहीं देखी थी. यह मौत मुंबई में 80 के दशक की याद दिला रहा है. इस वर्ष की हाई प्रोफाइल घटनाओं पर एक नज़र डालें, तो एक को छोड़कर बाकी सभी सत्ताधारी दल में सहयोगी हैं.'' प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि फरवरी 24 - बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने एक पुलिस स्टेशन के अंदर कल्याण के मिंधे सेना प्रमुख महेश गायकवाड़ पर गोलियां चला दीं.
शिवसेना-यूबीटी नेता हत्याकांड की दी लिस्ट
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 24 फरवरी को ही अभिषेक घोसालकर की फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रियंका ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मुंबई पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली. 24 अक्टूबर को एनसीपी के सदस्य सचिन कुर्मी को भायखला में चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
रेल मंत्री के कार्यक्रम पर प्रियंका ने उठाए सवाल
प्रियंका चतुर्वेदी ने रेल मंत्री पर भी निशाना साधा है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''मुंबई में एक सीनियर नेता की नृशंस हत्या हुई है लेकिन रील मंत्री को बांद्रा में नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से नहीं रोका गया जहां यह चौंकाने वाली घटना हुई थी. यह बीजेपी का अपने गठबंधन सहयोगी के प्रति सम्मान है.''
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में बड़ा खुलासा, ऑटो से आए थे शूटर्स, 30 दिन से कर रहे थे रेकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग शामिल!