बाबा सिद्दीकी की हत्या में अंडरवर्ल्ड की एंट्री! क्या लॉरेंस बिश्नोई की आड़ में किसी ने निकाली निजी दुश्मनी?
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र में हर किसी को हिला दिया है. सत्तारूढ़ गठबंधन की एक सहयोगी पार्टी के नेता की हत्या कानून-व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है.
![बाबा सिद्दीकी की हत्या में अंडरवर्ल्ड की एंट्री! क्या लॉरेंस बिश्नोई की आड़ में किसी ने निकाली निजी दुश्मनी? baba siddique shot dead in mumbai underworld connection in murder of ncp leader ann बाबा सिद्दीकी की हत्या में अंडरवर्ल्ड की एंट्री! क्या लॉरेंस बिश्नोई की आड़ में किसी ने निकाली निजी दुश्मनी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/13/a65477f2129cd31b4d7a08a52c123d571728800845719490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baba Siddique Shot Dead: एसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddque) की हत्या मामले में अंडरवर्ल्ड के एंगल से भी जांच की जा रही है. पिछले महीने नामी व्यवसायी से जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में हत्या का राज छिपे होने की आशंका से भी नकारा नहीं जा सकता. लॉरेंस बिश्नोई की आड़ में किसी ने निजी दुश्मनी निकाली? दरअसल, युवकों (18-24 साल ) को कॉन्ट्रैक्ट पर लेकर फायरिंग कराना ये बिश्नोई गैंग का तरीक़ा है.
बाबा सिद्दीक़ी फिल्म एक्टर सलमान खान के करीबी रहे हैं. क्या इस कनेक्शन का फायदा उठाकर गुमराह करने के लिए बिश्नोई मॉडल का इस्तेमाल कर हत्या की गई? मुंबई पुलिस के टॉप अधिकारिक सूत्र का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई के साथ-साथ अंडरवर्ल्ड एंगल की जांच की जा रही है.
दो आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
अजित पवार गुट की एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक हरियाणा और एक यूपी का रहने वाला है. इनकी आज कोर्ट में पेशी है. बाबा सिद्दीकी पर उस वक्त हमला किया गया जब शनिवार रात को अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे. रात के वक्त यह हमला हुआ. कई राउंड गोलियां चलाई गईं जिनमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी. एक उनके सीने में लगी जिससे उनकी मौत हो गई.
एक महीने से आरोपी कर रहे थे बाबा सिद्दीकी की रेकी
अब तक की जांच में यह जानकारी सामने आई है कि गिरफ्तार किए गए युवक डेढ़ महीने से मुंबई के कुर्ला इलाके में रह रहे थे. वे एक महीने से बाबा सिद्दीकी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे. उनकी रेकी कर रहे थे. मौका पाते ही उन्होंने दशहरा की रात बाबा सिद्दीकी पर गोली चला दी. उन्हें शनिवार रात अस्पताल ले जाया गया लेकिन रात 11.30 बजे के करीब उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाब जेल में बनाया था बाबा सिद्दीकी के मर्डर का प्लान! शूटर्स को दी थी ढाई लाख की सुपारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)