बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी, मुंबई पुलिस ने पुणे से प्रवीण लोनकर को दबोचा
Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस को एक और सफलता मिली है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पुणे से प्रवीण लोनकर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
![बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी, मुंबई पुलिस ने पुणे से प्रवीण लोनकर को दबोचा Baba Siddique Shot Dead Mumbai Police Crime Branch Arrested Pravin Lonkar From Pune बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी, मुंबई पुलिस ने पुणे से प्रवीण लोनकर को दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/13/2526e2de1419add9a0ac0ee7389fcc481728837411412957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. इस मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीसरी गिरफ्तारी की है. प्रवीण लोनकर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रवीण लोनकर, सुबु लोनकर का भाई है जिसने फेसबुक पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी.
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सुबु लोनकर को भी अभियुक्त बनाया है, वो फिलहाल फरार है. धर्मराज कश्यप और शिव गौतम पुणे के जिस स्क्रैप की दुकान में काम करते थे उसके साथ ही प्रवीण लोनकर की तेरी की दुकान है.
प्रवीण लोनकर का भाई सुबु लोनकर अभी फरार
बताया जा रहा है कि प्रवीण लोनकर और उसके भाई सुबु लोनकर ने मिलकर शिवप्रसाद गौतम और धर्मराज कश्यप को इस हत्या के लिए हायर किया था. सुबु लोनकर ने रविवार (13 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग द्वारा लेने की बात कही थी. फिलहाल वह फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 2 आरोपियों को पुलिस रिमांड
इससे पहले अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार दो आरोपियों को 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया था और विस्तार से पूछताछ के लिए उनकी 14 दिन की रिमांड मांगी थी. पुलिस ने कहना है कि इन आरोपियों ने पुणे में रहकर रेकी की थी.
इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान के घर पर गोलीबारी की थी और उनके पिता, पटकथा लेखक सलीम खान को धमकी भी दी गई थी. इसी गिरोह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें:
चुनाव रणनीतिकार नरेश अरोड़ा ने दी बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि, शेयर किया ये इमोश्नल Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)