(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आरोपियों से 2 पिस्टल बरामद, सलमान खान-लॉरेंस बिश्नोई एंगल से भी जांच कर रही पुलिस
Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दत्ता नलावडे ने कहा कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को लेकर मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई अहम जानकारियां दी. क्राइम ब्रांच के डीसीपी दत्ता नलावडे ने कहा कि कल शाम यह घटना हुई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने तत्परता दिखाई थी. तुरंत ही इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गयी थी. हमारी टीम ने तुरंत ही 2 आरोपियों को पकड़ लिया था.
डीसीपी दत्ता नलावडे ने जानकारी देते हुए आगे कहा, ''आरोपी के पास से 2 पिस्टल बरामद हुई. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. लॉरेंस बिश्नोई एंगल से भी जांच की जा रही है. अलग अलग राज्यों में 15 टीमें लगाई गई हैं.
बाबा सिद्दीकी की सिक्योरिटी पर क्या बोले डीसीपी?
डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलावडे ने कहा, "बाबा सिद्दीकी के पास कोई कैटेगरी सुरक्षा नहीं थी, लेकिन उन्हें मुंबई पुलिस से 3 सुरक्षाकर्मी दिए गए थे. घटना के समय हमारा एक सुरक्षाकर्मी उनके साथ था. हम इस मामले के सभी एंगल की जांच कर रहे हैं, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के एंगल से जुड़ी जांच भी शामिल है."
इस हत्याकांड के तुरंत बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, तीसरा आरोपी फरार है. मुंबई पुलिस ने रविवार को ये भी बताया कि चौथे आरोपी की भी पहचान की गई है, जिसका नाम मोहम्मद जीशान अख्तर बताया जा रहा है. एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्टूबर) रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर वारदात को अंजाम दिया गया था. गोली लगने के बाद एनसीपी नेता सिद्दीकी (66) को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी ने विधानसभा में तीन बार बांद्रा (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व किया था.
ये भी पढ़ें:
पुलिस ने बाबा सिद्दीकी के आरोपियों की मांगी रिमांड, एक आरोपी ने कोर्ट में खुद को बताया नाबालिग