Baba Siddique Shot Dead: अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या मामले में शिवसेना-यूबीटी ने कड़ा रुख इख्तियार किया है और महाराष्ट्र सरकार पर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल रहने के आरोप लगाए हैं. राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, "कल जो बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है, यह सीएम की विफलता है. कानून और पुलिस का डर राज्य में नहीं रहा. गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पूरी तरह से फेल रहे हैं. राज्यपाल को गृह मंत्री को हटा देना चाहिए.''


बाबा सिद्दीकी पर शनिवार रात उस वक्त हमला हुआ जब वह रात 9.30 बजे के करीब अपने जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से निकल रहे थे. उसी वक्त घात लगाकर उनपर अंधाधुंध फायरिंग की गई. उन्हें तीन गोली लगी. ऐसी भी जानकारी आई है कि शूटर्स 30 दिन से बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे.


कोर्ट में किया जाएगा आरोपियों को पेश
मुंबई पुलिस को इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने का शक है. दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक हरियाणा और दूसरा यूपी का रहने वाला है. दोनों की उम्र 19 से 23 साल के बीच है. दोनों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहस केस दर्ज किया गया है. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.


डेढ़ महीने से मुंबई आकर रह रहे थे आरोपी
इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम तो सामने आ ही रहा है. पुलिस साथ ही शाहिद बलवा के साथ बाबा सिद्दीकी के लंबे समय से चले आ रहे विवाद को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पुलिस ने यह खुलासा भी किया है कि शूटर्स को एडवांस पेमेंट किया गया था. उन्हें कूरियर एजेंट के जरिए आर्म्स डीलर ने शूटर्स को बंदूक की डिलीवरी की थी. जिसका इस्तेमाल गोलीबार में हुआ. ये आरोपी डेढ़ महीने से कुर्ला में रुके हुए थे.


बीजेपी नेता ने भी की जांच की मांग
विपक्ष के नेता इस घटना पर जहां सरकार पर हमलावर हैं वहीं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सौमैय्या ने भी सरकार से मांग की है कि एक स्पेशल टीम बनाकर हत्याकांड की जांच की जानी चाहिए और साजिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाब जेल में बनाया था बाबा सिद्दीकी के मर्डर का प्लान! शूटर्स को दी थी ढाई लाख की सुपारी